- पीड़ित अभ्यर्थियों ने भाजपा सरकार से न्याय मांगा है ।
लखनऊ, 18 अक्तूबर । campussamachar.com, 69000 सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी को व्हाट्सएप के माध्यम से अवगत कराया है की 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में 19000 सीटों पर आरक्षण का घोटाला हुआ है तथा इस भर्ती में बेसिक शिक्षा नियमावली 1981 तथा आरक्षण नियमावली 1994 का उल्लंघन हुआ है l
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी को अभ्यर्थी शिव शंकर , राजन जायसवाल , प्रदीप कुमार कमल तथा मालू सिंह चौधरी द्वारा किए गए व्हाट्सएप में आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों ने लिखा है कि 5 जनवरी 2022 को 19000 आरक्षण घोटाले के सापेक्ष 6800 की एक लिस्ट बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा निकाली गयी थी इसके बड़ा यह मामला न्यायालय में चला गया । पीड़ित अभ्यर्थियों ने भाजपा सरकार से न्याय मांगा है ।
पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप एवं प्रदेश संरक्षक भास्कर सिंह के अनुसार कि कुछ लोग आरक्षण के मुद्दे पर आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों से ठगी करने के लिए आ गए हैं। ऐसे व्यक्तियों से सभी आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थी सावधान रहें तथा ऐसे व्यक्ति यदि कभी भी लखनऊ में ठगी करने के उद्देश्य से धरना प्रदर्शन या याचिका में नाम नहीं है ऐसे बहाने बनाकर यदि किसी महिला या पुरुष आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों को लखनऊ बहाने से बुलाकर ठगी करते हैं तो सबसे पहले उत्तर प्रदेश के सभी आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थी पिछडा दलित संयुक्त मोर्चा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप एवं प्रदेश संरक्षक भास्कर सिंह को अवगत कराएं ताकि ठगी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ संगठन द्वारा कार्रवाई की जा सके।