-
अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार से लगभग रात 7.30 बजे सचिवालय में हुई मुलाकात।
- अपर मुख्य सचिव ने दिया आश्वासन लखनऊ में स्थानांतरित प्रधानाचार्यो, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का दशहरा से पूर्व होगा वेतन भुगतान।
- लेखाधिकारी मनोज कुमार के विरुद्ध जिला संगठन की घूसखोरी की शिकायतों की संयुक्त शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी जांच।
लखनऊ, 17 अक्तूबर । campussamachar.com, विभिन्न जनपदों से राजधानी लखनऊ ट्रांसफर होकर आए शिक्षक शिक्षकों के वेतन भुगतान में हो रही देरी जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ कार्यालय (DIOS lcknow ) के लेखा अधिकारी मनोज कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट ) के प्रांतीय उपाध्यक्ष व प्रवक्ता डॉ आर पी मिश्र के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने आज रात 7.30 बजे सचिवालय में अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार से मुलाकात की और उन्हें अवगत कराया कि लखनऊ जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय (DIOS lucknow) के लेखा अधिकारी मनोज कुमार द्वारा रिश्वतखोरी के लिए ट्रांसफर होकर आए शिक्षकों के वेतन भुगतान में लगातार देरी की जा रही है।
lucknow teachers news : शिक्षक नेताओं ने अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार को बताया कि लेखाधिकारी मनोज कुमार अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर ऐसे पत्र जाट और कागजातों की मांग की जा रही है जो शासकीय नियमों में कहीं भी उनके अधिकार में नहीं आता है। शिक्षक संघ के पदाधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि लंबे समय से वेतन भुगतान के लिए प्रयास किया जा रहे हैं , लेकिन रिश्वतख़ोरी के कारण अब तक वेतन भुगतान नहीं हो पाया है। ऐसे में ट्रांसफर होकर आए शिक्षकों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है और वह मानसिक रूप से परेशान होने लगे हैं।
lucknow education news : शिक्षक नेताओं की बात को सुनकर अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इस मामले में जल्द वेतन भुगतान का आश्वसन दिया । बातचीत के बाद संगठन शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉक्टर मिश्रा ने बताया जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के लेखा अधिकारी मनोज कुमार के खिलाफ की गई शिकायतों की जांच शासन स्तर से मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा कराई जाएगी जबकि ट्रांसफर होकर आए शिक्षकों का वेतन भुगतान दशहरा पर्व के पहले भुगतान करने पर सहमति मिली दी गई है।
up teachers news : गौरतलब है कि #माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने ट्रांसफर होकर आए शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में ज्ञापन प्रस्तुत किया तो लेखाधिकारी ने वेतन भुगतान में तरह-तरह की अड़ंगेबाजी करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं शिक्षक नेताओं ने धरना प्रदर्शन करने के साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक , मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक और शिक्षा निदेशक तक को ज्ञापन सौंप कर इन शिक्षकों के वेतन भुगतान की मांग भी की लेकिन लेखाधिकारी के के कारण अभी तक वेतन भुगतान नहीं हो पाए। हैरत की बात यह है माध्यमिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन देने के बाद भी माध्यमिक शिक्षा निदेशक स्तर से इस पर कोई भी ऐसी कार्रवाई नहीं हुई जिससे शिक्षकों को न्याय मिल सके ऐसे में शिक्षक नेताओं ने शासन तक अपनी शिकायतें और मांग पत्र रखने का फैसला किया और आज भेंट की