भोपाल.अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों हेतु शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना हेतु आवेदन किये जाने के लिए जनजातीय कार्य विभाग द्वारा MPTAAS पोर्टल पर छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 15 सितम्बर 2021 निर्धारित की गई है।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यों, शासकीय कृषि महाविद्यालय प्राचार्य, शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य, शासकीय जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य एवं जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों से कहा है कि वे अपनी संस्था में अध्ययनरत आदिवासी वर्ग के विद्यार्थियों को सूचना देकर या दूरभाष पर संपर्क कर शिक्षण सत्र 2020-21 की पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति हेतु MPTAAS पोर्टल पर तत्काल शत-प्रतिशत आवेदन (एप्लाई) कराना सुनिश्चित करें।