Breaking News

GGU Bilaspur: रोजगार पाने वाले नहीं, रोजगार देने वाले बनें छात्र-कुलपति प्रो. चक्रवाल

कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल

बिलासपुर. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (GGU Central university-bilaspur) के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने कहा कि हमारे छात्रों को उद्यमिता के माध्यम से स्टार्ट अप प्रारंभ करना चाहिए ताकि वे भविष्य में रोजगार के लिए प्रयास करने वाले नहीं बल्कि लोगों को रोजगार देने वाले बन सकें। प्रोफेसर च्रक्रवाल वाणिज्य एवं प्रबंध विद्यापीठ के वाणिज्य विभाग द्वारा डिजिटल ट्रांसफ ॉमेज़्शन इन एटंरप्रोन्योरशिप विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन वेबिनार के उद्घाटन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

GGU Central university-bilaspur कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने आगे ने कहा कि दुनिया पल-प्रतिपल बदल रही है। सूचना तकनीक की क्रांति ने व्यापार करने के तरीकों में आमूलचूल परिवर्तन ला दिया। कोविड संक्रमणकाल के बाद पूरी दुनिया में व्यापार डिजिटल प्लेटफ ार्म पर स्थांतरित हो रहा है। ऐसे डिजिटल ट्रांसफ ार्मेशन के दौर में स्थापित रहने के लिए व्यावसायिक विचार एवं कामकाज के व्यवहार में बदलाव लाने होंगे। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से देश-दुनिया में स्थापित स्टार्टअप एवं उनमें आये डिजिटल बदलावों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा के माध्यम से उद्यमिता विकास पर ध्यान देना चाहिए।

वेबिनार के रिसोर्स पर्सन प्रो. बी. निम्लाथासन अधिष्ठाता प्रबंध एवं वाणिज्य जाफ ना विश्वविद्यालय श्रीलंका ने अपने संबोधन में उद्यमिता में सृजनात्मकता पर बल दिया। व्यापार का विकास अवसर, जोखिम, ज्ञान एवं तकनीकी के आधार पर होता है। ऐसे में विद्यार्थियों को वर्तमान परिस्थितियों के साथ भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना चाहिए।
दूसरे रिसोर्स पर्सन प्रो. आर. श्रीधर, कुलपति कलिंगा विश्वविद्यालय, रायपुर ने कहा डिजिटल माकेज़्टिंग एवं ऑनलाइन मार्केटिंग के विषय में विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि पैसा एवं संसाधन उपलब्ध हैं, व्यापार के लिए विचार की जरूरत है। विद्यार्थियों को अभिप्रेरित करते हुए कहा कि उद्यमिता के लिए लीक से हटकर विचार करना होगा।

वेबिनार का स्वागत संबोधन संयोजक प्रो. अशोक कुमार मिश्रा विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग ने किया। कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. भुवना वेंकटरामन सह-प्राध्यापक वाणिज्य विभाग ने वेबिनार के उद्देश्यों के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
वेबिनार में देश-विदेश के सौ प्रतिभागी शामिल हुए। संचालन डॉ. कुमार आदित्य सहायक प्राध्यापक एवं अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. वनीता कुमारी सोनी सहायक प्राध्यापक वाणिज्य विभाग ने किया।
सीयू में सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम घोषित
बिलासपुर. GGU Central university-bilaspur के गोपनीय विभाग द्वारा 07 सितंबर 2021 को परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई है जो इस प्रकार हैं- एमएससी गणित चैथा सेमेस्टर, एमए इतिहास चैथा सेमेस्टर, एमए राजनीति विज्ञान चैथा सेमेस्टर, एमएसडब्ल्यू चैथा सेमेस्टर एवं बीएससी वानिकी एवं पयाज़्वरण विज्ञान आठवां सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम शामिल हैं।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech