Breaking News

Chhattisgarh : बेमेतरा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए 13 से 27 सित. तक कर सकते हैं आवेदन

बेमेतरा. महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत परियोजना बेमेतरा मे 6 आंगनबाड़ी केन्द्रों मे कार्यकर्ता/सहायिका नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है जिसकी अंतिम तिथि 27 सितम्बर निर्धारित की गई है। 13 सितम्बर से 27 सितम्बर तक कार्यालयीन समय मे आवेदन स्वीकार किया जायेंगे। इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 5 पद एवं सहायिका के 2 पद रिक्त है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बेमेतरा से मिली जानकारी के अनुसार आं.बा.केन्द खैरझिटी, हथमुड़ी क्रमांक-01, बिटकुली, ढारा क्रमांक-01, बेमेतरा कोबिया वार्ड क्रमांक-10 के आंबा केन्द्र क्रमांक-03 मे कार्यकर्ता के 01-01 पद, इसी तरह सहायिका के जिया आं.बा.केन्द्र क्रमांक-01 एवं बेमेतरा कोबिया वार्ड क्रमांक-10 के आंबा केन्द्र क्रमांक-03 मे आंगनबाड़ी सहायिका के एक-एक पद रिक्त है।

           परियोजना अधिकारी बेमेतरा ने बताया कि आवेदन पत्र सीधे अथवा डाक के माध्यम से परियोजना कार्यालय सिंघौरी जिला अस्पताल के सामने बेमेतरा मे कार्यालयीन समय 10ः30 से 5ः30 तक जमा किये जा सकते है। दोनो पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है। आंबा कार्यकर्ता एवं सहायिका को शासन द्वारा निर्धारित मानदेय प्रतिमाह दिया जायेगा। दोना पद के लिए आयु सीमा 18 से 44 वर्ष की होगी। (एक वर्ष या उससे अधिक समय की सेवा का अनुभव रखने वाले कार्यकर्ता/सहायिका को नियुक्ति की अधिकतम आयु सीमा मे 3 वर्ष तक छुट दी जायेगी।) ग्रामीण क्षेत्र मे आवेदिका उसी ग्राम की निवासी होगी जिस ग्राम हेतु विज्ञापन जारी हुआ है। परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ता पद हेतु शासन से मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पुराना 11वीं बोर्ड/12वीं बोर्ड तथा सहायिका हेतु कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech