Breaking News

प्रधान पाठक कल्याण संघ ने नए BEO का किया स्वागत, शिक्षा व्यवस्था पर की चर्चा

बिलासपुर॰छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ ने बिलासपुर के द्वारा नवनियुक्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा राठौर जी को गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया गया और सौजन्य भेंट कर चर्चा की गई।विनोद तिवारी और सीके महिलांगे और अश्वनी तिवारी और योगेंद्र गौरहा और चंद्रशेखर यादव और सुखनंदन सिंह ठाकुर और गोपाल सिंह आदि प्रधान पाठक उपस्थित रहे॰

उधर प्रधान पाठक कल्याण संघ बिलासपुर ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर बिलासपुर को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन सौंपने वालों ने सीके महिलांगे प्रदेश अध्यक्ष और अश्वनी तिवारी जिला अध्यक्ष और विनोद तिवारी और शिव शुक्ला योगेंद्र गौरहा और हरनाम सिंह बिसेन आदि उपस्थित थे मिडिल स्कूल के प्रधान पाठकों को योग्यता और प्रशासन का अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में प्राचार्य के पद पर पदोन्नत किए जाने की मांग छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के द्वारा मांग की गई है ॰

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech