लखनऊ. शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय प्रयागराज में आयोजित भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज (UPRTOU) के झांसी क्षेत्र की क्षेत्रीय समन्वक डॉ.रेखा त्रिपाठी को शिक्षा के प्रति किए गए उनके योगदान, नवाचार और काम के प्रति निष्ठा के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कई अन्य विद्वान शिक्षक भी सम्मानित हुए। कार्यक्रम में सबसे आकर्षक पल तब रहे जब प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार सिंह ने शिक्षकों के सम्मान में उन पर पुष्पवर्षा कर गौरव बढ़ाया।
कार्यक्रम में महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वजित कर समारोह का शुभारंभ किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रयागराज की लोकसभा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अपना उद्बोधन देते हुए शिक्षकों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि दुनिया में जो सम्मान शिक्षकों को प्राप्त है, वह सम्मान किसी और क्षेत्र में नहीं। उन्होंने शिक्षकों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज (UPRTOU) की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने सम्मान समारोह के आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षकों पर हो रही पुष्पवर्षा देखकर ऐसा लग रहा है कि मुझेे कार्यक्रम के मंच पर नहीं बल्कि मंच के सामने शिक्षकों के साथ बैठना चाहिए था ताकि खुद को गौरवान्वित महसूस करती। इस आयोजन में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज (UPRTOU) की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह, प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय प्रयागराज के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार सिंह आदि ने शिक्षकों को उनकी सेवाएं, परिश्रम और विद्वतापूर्ण कार्यों के लिए अलंकृत किया। कार्यक्रम में सम्मानित क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. रेखा त्रिपाठी ने UPRTOU कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह, कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार सिंह, प्रयागराज की सांसद लोकसभा रीता बहुगुणा जोशी का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस सम्मान ने उनकी जिम्मेदारी बढ़ा दी है। भविष्य में वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में श्रेष्ठतम देने की हरसंभव कोशिश करेंगी।