- अब शिक्षक संघ और शासन के बीच कल 1 सितंबर को होने वाली मीटिंग के निष्कर्ष से ही पता चल पाएगा कि शिक्षक संघ आंदोलन को तेज करने वाला है या फिर शासन के आश्वासन पर कुछ दिन के लिए टाल देगा।
लखनऊ 31 अगस्त। campussamachar.com, माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षकों से संबन्धित विभिन्न मांगों को लेकर शासन को भी प्रेषित पत्र को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग गंभीर हो गया और उसकी सुस्ती टूटती नजर आ रही है । शायद यही कारण है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कल 1 सितंबर को शाम 5:00 बजे नवीन भवन में शिक्षक नेताओं की महत्वपूर्ण मीटिंग बुलाई है।
lucknow news today : इस मीटिंग में शिक्षा विभाग के सभी वरिष्ठ संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे मांग पत्र की उल्लेखित मांगों के संदर्भ में चर्चा करने के लिए पूरी तैयारी के साथ आएं। इस मीटिंग में शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश त्रिपाठी सहित संगठन की अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी को भी वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया है । यह मीटिंग माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी द्वारा 11 अगस्त 2023 को प्रेषित ज्ञापन के आधार पर आहूत है ।
up education news : गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षक संघ शिक्षकों को विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से सक्रिय है। हाल में शिक्षकों के ट्रांसफर, पदोन्नति, वेतन विसंगति, विद्यालय आर्थिक अनुदान, रिक्त पदों पर भर्ती, तदर्थ शिक्षकों की नियमितीकरण सहित कई मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन तक कर चुका है और पुनः पुरानी पेंशन बहाली सहित कई मांगों को लेकर आंदोलन की घोषणा कर दी है। इसलिए शिक्षा विभाग के अधिकारी मीटिंग बुलाकर आंदोलन शुरू होने से पहले ही शिक्षक नेताओं से बातचीत कर चर्चा के माध्यम से मांगों को लेकर समाधान निकालने के पक्ष में है अब शिक्षक संघ और शासन के बीच कल 1 सितंबर को होने वाली मीटिंग के निष्कर्ष से ही पता चल पाएगा कि शिक्षक संघ आंदोलन को तेज करने वाला है या फिर शासन के आश्वासन पर कुछ दिन के लिए टाल देगा।