बिलासपुर, 31 अगस्त । campussamachar.com, शा क पूर्व मा शाला सेमरताल में हर्षोउल्लास के साथ रक्षाबंधन कापर उत्साह और उल्लास के साथ साथ मनाया गया सबसे पहले दीदियों ने भाईयो को ससम्मान पूर्वक प्रा शाला सेमरताल से शा क पूर्व मा शाला सेमरताल में लेकर आए और चटाई में बैठाकर जल,फूल,टीका लगाकर पूजा आरती की।
bilaspur news : विदित हो कि कुछ दिन पूर्व शनिवार को दीदियों ने अपने हाथो से राखी बनाई थी , उसी राखी को आज विद्यार्थियों ने छोटे भाइयो के हाथो में राखी बांधकर खुशी जाहिर की । सभी विद्यार्थियों को प्रदीप कुमार मुखर्जी उ व शिक्षक की ओर से मीठा वितरण किया गया । शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा की ओर से सभी विद्यार्थियों को चाकलेट वितरण किया गया।
CG hindi news : प्रधान पाठक शांति तिर्की, सुरेश कुमार दुबे, सुमन राजेन्द्र कौशिक, अनिता बोरकर, क्राति सिंगरौल ने रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर सभी बच्चों को शुभकामनांए दी। इसके बाद शिक्षिकाओ ने स्टाफ के शिक्षक को राखी बांधकर बहुत सुन्दर संदेश दिया। यह पर्व भाई बहन क प्यार का बंधन है छोटा सा धागा नहीं ये बहनो का अटूट बंधन है जिसे भाई हमेशा बहन की रक्षा के लिए तैयार रहता है ।
रक्षाबंधन 2023 : आज विद्यार्थियों और शिक्षक शिक्षिकाओ का इस अनमोल रिश्ता देखकर सोचने को मजबूर कर दिया। काश ऐसा ही बंधन हर भारतवासी निभाते तो बहनो का सम्मान और बढ़ जाता। इस अतिसुदंर आयोजन के लिए ग्रामवसी ,बच्चो के माता – पिता और गुरूजन आनंदित हो गए।