रायपुर, 31 अगस्त। campussamachar.com, राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ( President Droupadi Murmu ) आज से दो दिवसीय छटटोसगढ़ दौरे पर हैं । आज पहले दिन वे की कार्यक्रमों में हिस्सा ले रही हैं । आज दोपहर बाद रायपुर के महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय पहुंचीं। यहां संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का स्वागत किया। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू ( President Droupadi Murmu ) संग्रहालय में छत्तीसगढ़ के पुरातात्विक वैभव से रूबरू हुईं और यहां की ऐतिहासिक पृष्टभूमि से जुड़ी पुरातन एवं संग्रहणीय वस्तुओं का अवलोकन किया।
cg news today : आदिवासी संस्कृति और आधुनिक शिल्प से संबंधित सामग्रियां के बारे में भी जानकारी ली।[/highlight] आदिवासी संस्कृति और आधुनिक शिल्प से संबंधित सामग्रियां के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने छत्तीसगढ़ और अन्य क्षेत्रों से प्राप्त प्रागैतिहासिक पत्थर के औजारों, प्राचीन मूर्तियों, अभिलेखों, ताम्रपत्रों और सिक्कों का अवलोकन किया और संग्रहालय में रखी गई । आदिवासी संस्कृति और आधुनिक शिल्प से संबंधित सामग्रियां के बारे में भी जानकारी ली।
इस अवसर पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी राष्ट्रपति के साथ संग्रहालय का अवलोकन किया।