रायपुर/ बिलासपुर 31 अगस्त।campussamachar.com, राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu )दो दिवसीय प्रवास पर 31 अगस्त, 2023 को छत्तीसगढ़ आ रही हैं । अपने प्रवास के दौरान राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू (President Droupadi Murmu ) रायपुर में 31 अगस्त , 2023 को जगन्नाथ मंदिर, रायपुर में दर्शन और आरती कार्यक्रम में शामिल होंगी । इसके पश्चांत वे विधान सभा रोड, सड्डू स्थित ब्रम्हमकुमारी संस्थान के शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर में ‘सकारात्मक परिवर्तन का वर्ष’ कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगी । अपराह्न में राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय का भ्रमण करेंगी । रात्रि विश्राम राजभवन, रायपुर में होगा ।
President Droupadi Murmu CG Visit: दूसरे दिन यानि 01 सितम्ब्र, 2023 को राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू (President Droupadi Murmu ) बिलासपुर के गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी ।विश्वविद्यालय प्रशासन समारोह की तैयारियां करने में जुटा हुआ है। बिलासपुर (Bilaspur chhattisgarh) से लौटने के बाद राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू (President Droupadi Murmu ) राजभवन, रायपुर में जनजातीय समूहों के साथ चर्चा करेंगी ।