- वक्ताओं ने रविंद्र सिंह की स्मृतियों को नमन करते हुए कहा कि छात्रसंघों की बहाली होनी चाहिए तभी रविंद्र सिंह जैसे लोकप्रिय व छात्र हितैषी छात्र नेताओं के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
- कार्यक्रम का आयोजन अनिल सिंह वीरू द्वारा किया गया जबकि संचालन एडवोकेट शैलेन्द्र शर्मा “अटल ” एवं उपस्थित जनों के प्रति आभार ज्ञापन छात्रसंघ समन्वयक प्रो राकेश द्विवेदी जी ने किया।
लखनऊ , 31 अगस्त । campussamachar.com, लखनऊ विश्वविद्यालय ( Lucknow University ) छात्रसंघ परिसर (LUSU) में गत दिवस 30 अगस्त को लखनऊ ( Lucknow University ) और गोरखपुर विश्वविद्याल ( DDU gorakhpur university ) छात्रसंघ के लोकप्रिय छात्रसंघ अध्यक्ष (1971-72) पूर्व विधायक शहीद रविंद्र सिंह की 44वी पुण्यतिथि की अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन के प्रांगण मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
DDU gorakhpur university : वक्ताओं ने रविंद्र सिंह की स्मृतियों को नमन करते हुए छात्र राजनीति में छात्रसंघ के आंदोलनों में उनके योगदान को याद किया और एक स्वर में यह मांग की, लोकतंत्र में छात्रसंघ राजनीति की नर्सरी होती है । इन परिसरों से नेतृत्व की निडर और निर्भीक पौध को पैदा करती है । इसलिए छात्रसंघों की बहाली होनी चाहिए तभी रविंद्र सिंह जैसे लोगों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रद्धांजलि सभा में सबसे पहले चिरंजीव रूपेंद्र शरण सिंह ने अपने नाना व (दामाद) विधायक श्री प्रतिभूषण सिंह, डायरेक्टर एपको इंफ़्रा हर्षित कुमार सिंह नें शहीद रवींद्र सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की।
Lucknow University : कार्यक्रम का आयोजन अनिल सिंह वीरू द्वारा किया गया जबकि कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट शैलेन्द्र शर्मा”अटल “एवं कार्यक्रम मे उपस्थित अथितियों के प्रति आभार छात्रसंघ समन्वयक प्रो राकेश द्विवेदी जी द्वारा प्रेषित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से (1965) छात्रसंघ के पदाधिकारी प्रोफेसर रमेश दीक्षित, चीफ प्रवोस्ट प्रो अनूप सिंह, अध्यक्ष लुआक्टा डॉ मनोज पांडे, महामंत्री कर्मचारी यूनियन डॉ संजय शुक्ला, पूर्व उपाध्यक्ष गोरखपुर विश्वविद्यालय उपेंद्र सिंह बंधु, पूर्व जुला.प्रदीप सिंह बब्बू, पूर्व छात्रनेता दयानंद तिवारी, संजय सिंह, जेपी सिंह, डॉ देवेंद्र सिंह, एडवोकेट अश्विनी त्रिवेदी, एडवोकेट कैलाश कांडपाल, एडवोकेट राकेश कुमार सिंह, अंजनी कुमार सिंह, कुलदीप प्रताप सिंह, प्रमोद लाला, रवि सिंह,फहद खान,भूपेश त्रिपाठी,शोएब खान, छात्रनेता पुष्कर सिंह सनी,छात्रनेता प्रशांत मिश्रा, छात्रनेता विद्यांचल मिश्रा, छात्रनेता युवराज सिंह शिखर तिवारी, अभिनव चतुर्वेदी, अमित यादव, कर्मचारी मो जमील आदि सैकड़ो पूर्व व वर्तमान छात्र उपस्थित थे।