Breaking News

Guru Ghasidas Vishwavidyalaya 10th Convocation : सीयू के दसवें दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूर्ण, 01 सितंबर को आयोजन, 31 अगस्त को रिहर्सल

दीक्षांत समारोह की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी
  • सत्र 2021-2022 में पंकज आर्या को गुरु घासीदास पदक से सम्मानित किया जाएगा। यह पदक पूरे विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas Vishwavidyalaya ) में समस्त संकायों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र को दिया जाता है।

बिलासपुर/नई दिल्ली, 30 अगस्त। campussamachar.com,  गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas Vishwavidyalaya केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर) का दसवां दीक्षांत समारोह दिनांक 01 सितंबर, 2023 को सुबह 10 बजे रजत जयंती सभागार में आयोजित होगा। दसवें दीक्षांत समारोह (10th Convocation ) की मुख्य अतिथि भारत गणराज्य की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु होंगी। प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल, कुलपति, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University )  समारोह (10th Convocation  )की अध्यक्षता करेंगे तथा विश्वविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।

Guru Ghasidas Vishwavidyalaya news : विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas Vishwavidyalaya  ) के दसवें दीक्षांत समारोह में अतिविशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन तथा विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel ) होंगे। इस अवसर पर केंद्रीय जनजातीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह एवं डॉ. अतुल कोठारी, राष्ट्रीय सचिव शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

Guru Ghasidas Vishwavidyalaya 10th Convocation :  कोनी मुख्य मार्ग से विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas Vishwavidyalaya ) परिसर तक 07 स्वागत द्वार बनाये गये हैं। देश के विभिन्न स्थानों से दीक्षांत समारोह ( 10th Convocation ) में शामिल होने पधारे 104 विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक शामिल हो रहे हैं जिनकी कुल संख्या भी 104 है। इस प्रकार विद्यार्थी एवं अभिभावकों की कुल संख्या 208 है।

राष्ट्रपति के साथ होगी ग्रुप फोटो
CG 10th Convocation  news : मुख्य अतिथि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के आगमन पर सर्वप्रथम आयोजन स्थल पर कार्यपरिषद एवं विद्यापरिषद सदस्यों के साथ तदुपरांत विद्यार्थियों के साथ ग्रुप फोटोग्राफ खिंचवाया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय में दोनों समूह के बैठने के लिए स्थान रजत जयंती सभागार के बाहर निर्धारित किया गया है। तत्पश्चात शोभा यात्रा गठित होकर रजत जयंती सभागार में प्रस्थान करेगी।

उक्त समारोह  ( 10th Convocation ) में सत्र 2021-22 की विभिन्न परीक्षाओं (स्नातक, स्नातकोत्तर, पत्रोपाधि आदि) में उत्तीर्ण 2897 छात्र-छात्राओँ को उपाधि दिये जाने की घोषणा की जाएगी। वहीं प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 72 विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय स्वर्ण मंडित पदक, 10 दानदाता पदक, 01 गुरु घासीदास पदक व 01 कुलाधिपति पदक सहित 84 पदक प्रदान किये जाएंगे। 28 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी।

दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास
Guru Ghasidas Vishwavidyalaya : दशम दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास विश्वविद्यालय( Guru Ghasidas Vishwavidyalaya)  के रजत जयंती सभागार में गुरुवार दिनांक 31 अगस्त, 2023 को पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित है। समारोह में स्वर्ण पदक एवं पीएचडी उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों एवं शोधार्थियों को पूर्वाभ्यास हेतु प्रातः 10 बजे उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है।

#दसवें दीक्षांत समारोह की शोभायात्रा के पूर्वाभ्यास का क्रम निर्धारण इस प्रकार किया गया है जिसमें हॉल क्रमांक 1 से समारोह स्थल की ओर प्रस्थान करते हुए कुलसचिव, विद्यापरिषद के सदस्य, कार्य परिषद, विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठातागण एवं अतिथिगण तदुंपरांत कुलपति/कुलाधिपति होंगे। वहीं वापसी के दौरान इसके विपरीत क्रम में शोभायात्रा समारोह स्थल से हॉल क्रमांक 1 के लिए चलेगी।

आयुष और पंकज को मिलेगा कुलाधिपति एवं गुरु घासीदास पदक
सत्र 2021-2022 में आयुष ताम्रकार (बीए एलएलबी) को कुलाधिपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। कुलाधिपति पदक विद्यार्थी के शैक्षणिक, खेल गतिविधियों, सामाजिक कार्यों में योगदान तथा नेतृत्व कौशल के आधार पर सर्वांगीण प्रतिभा वाले छात्र को प्रदान किया जाता है।
सत्र 2021-2022 में पंकज आर्या को गुरु घासीदास पदक से सम्मानित किया जाएगा। यह पदक पूरे विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas Vishwavidyalaya ) में समस्त संकायों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र को दिया जाता है।

28 विद्यार्थियों को मिली पीएचडी डिग्री
bilaspur News : विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas Vishwavidyalaya  ) की 8 विद्यापीठों के 28 विद्यार्थियों को पीएचडी की डिग्री प्रदान की जाएगी। जिसमें कला विद्यापीठ-07, सामाजिक विज्ञान विद्यापीठ-02, भौतिकीय विज्ञान विद्यापीठ-04, जीव विज्ञान विद्यापीठ-03, प्रबंध एवं वाणिज्य विद्यापीठ-01, प्राकृतिक संसाधन विद्यापीठ-07, शिक्षा विद्यापीठ-03 एवं अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विद्यापीठ-01 के विद्यार्थी शामिल हैं।

10 विद्यार्थियों का दानदाता पदक मिलेंगे
bilaspur latest news : दानदाता पदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में 01. कर्णिका वर्मा, एमएससी वानिकी एवं पर्यावरण विज्ञान- स्वर्गीय श्रीमती लक्ष्मीदेवी-श्री फकीरचंद जी अग्रवाल स्मृति पदक, 02. पूर्वी जैन एमएससी वानिकी एवं पर्यावरण विज्ञान (वन प्रबंधन)- स्वर्गीय श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव स्मृति पदक, 03. ममता कौशिक एमएससी गणित- स्वर्गीय श्रीमती किशोरी देवी-स्वर्गीय श्री मुरलीधर पटेरिया स्मृति पदक, 04. कीर्ति सिंह एमबीए- स्वर्गीय श्रीमती सुमित्रा देवी- स्वर्गीय श्री दमरूलाल पटेरिया स्मृति पदक, 05. धनंजय कैवर्त्य एमए अर्थशास्त्र- स्वर्गीय श्रीमती सुलोचना देवी लखनलाल त्रिवेदी स्मृति पदक, 06. यामिनी सिंह एमए अर्थशास्त्र- स्वर्गीय श्रीमती सुलोचना देवी लखनलाल त्रिवेदी स्मृति पदक, 07. मनीष कुमार चंदन एमसीए एससी /एसटी वर्ग- स्वर्गीय श्रीमती शारदा-प्रोफेसर मनोरंजन प्रसाद सिन्हा स्मृति पदक, 08. पंकज आदिले एमसीए, एससी /एसटी वर्ग- स्वर्गीय श्रीमती शारदा-प्रोफेसर मनोरंजन प्रसाद सिन्हा स्मृति पदक, 09. अपर्णा निर्मलकर एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार- स्वर्गीय श्री रामगोपाल श्रीवास्तव स्मृति पदक एवं 10. अंकिता प्रसाद एमए अंग्रेजी- स्वर्गीय प्रोफेसर(डॉ.) एन.पी. श्रीवास्तव स्मृति पदक शामिल हैं।

ggu news : विश्वविद्यालय के  कुलपति महोदय प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल (Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University )  के कुशल मार्गदर्शन में दसवें दीक्षांत समारोह की तैयारियों लगभग पूर्ण कर लीं गई हैं। सुरक्षा एजेंसियां निर्धारित स्थान पर प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। दसवें दीक्षांत समारोह के संयोजक प्रो. विशन सिंह राठौड़, सह-संयोजक प्रो. एम.एन. त्रिपाठी व परीक्षा नियंत्रक एच.एन. चौबे हैं।

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech