Breaking News

two new vc appointed : प्रोफेसर पूनम टंडन गोरखपुर विश्वविद्यालय और प्रोफेसर वंदना सिंह पूर्वाञ्चल यूनिवर्सिटी की कुलपति नियुक्त

प्रोफेसर पूनम टंडन

लखनऊ, 24 अगस्त । campussamachar.com, राज भवन ने आज उत्तर प्रदेश के दो विश्वविद्यालयों में नए कुलपति की नियुक्ति कर दी है । इनमें लखनऊ विश्वविद्यालय ( Lucknow University ) की प्रोफेसर पूनम टंडन को गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU gorakhpur university ) का कुलपति नियुक्त किया गया है , जबकि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज की प्रोफेसर वंदना सिंह को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के नए कुलपति नियुक्त किया गया है।

lu news : आज कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने इन दोनों प्रोफेसर की कुलपति पद पर नियुक्त की है कुलाधिपति के अपर मुख्य सचिव सुधीर एम बोबड़े की ओर से जारी किए गए अलग-अलग आदेशों में कहा गया है कि उक्त नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 साल तक के लिए की गई है। लखनऊ विश्वविद्यालय ( Lucknow University ) की प्रोफेसर पूनम टंडन Lucknow University में कई महत्वपूर्ण पदों पर कम कर चुकी हैं और वर्तमान में कई जिम्मेदारी संभाले हुए हैं।

DDU gorakhpur university news : गौरतलब है कि गोरखपुर विश्वविद्यालय ( DDU gorakhpur university ) के वर्तमान कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह का कार्यकाल अगले माह समाप्त हो रहा है और कार्यकाल खत्म होने के बाद नई कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन कार्यभार ग्रहण करेंगी।  हालांकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP ) द्वारा गोरखपुर विश्वविद्यालय ( DDU gorakhpur university ) के वर्तमान कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह के खिलाफ छेड़े गए अभियान के पहले तक प्रोफेसर राजेश सिंह को ही दोबारा दूसरा कार्यकाल मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही थी, लेकिन इस आंदोलन के कारण प्रोफेसर राजेश सिंह को दूसरा कार्यकाल मिलने की बात तो दूर अब स्थिति यह है कि उनके खिलाफ गंभीर शिकायत मुख्यमंत्री और राज्यपाल तक भेजने से बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech