- पूर्व में दस्तावेज सत्यापन के लिए डाईट परिसर शंकर नगर रायपुर को चिन्हांकित किया गया था।
रायपुर, 25 अगस्त . campussamachar.com, शिक्षक सीधी भर्ती-2023 में शिक्षक पद के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन के स्थान में संशोधन किया गया है। संशोधन पश्चात शिक्षक पद के अभ्यर्थियों का दस्तावेज का सत्यापन अब दक्ष कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर, तृतीय तल, मल्टीलेबल पार्किंग जय स्तम्भ चौक, रायपुर में किया जा रहा है।
लोक शिक्षण संचालनालय से इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक पद के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 30 अगस्त तक किया जाएगा। पूर्व में दस्तावेज सत्यापन के लिए डाईट परिसर शंकर नगर रायपुर को चिन्हांकित किया गया था।