लखनऊ, 22 अगस्त । campussamachar.com, 23 अगस्त को #chandrayaan-3 के चंद्रमा पर उतरने के सीधे प्रसारण को देखने के लिए विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को दिए गए निर्देश पर उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के संयोजक सुरेश कुमार त्रिपाठी नाराजगी व्यक्त किया है और कहा है कि विद्यालय कार्य अवधि में ही इस तरह के कार्यक्रम संचालित किए जाने चाहिए।
#chandrayaan-3 : महासंघ के संयोजक सुरेश कुमार त्रिपाठी, महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा , अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा और उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री संजय सिंह की ओर से आज 22 अगस्त 2023 को महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि चंद्रमा पर chandrayaan-3 के उतरने के सीधे प्रसारण में सम्मिलित होने के लिए जारी दिशा-निर्देशों से शिक्षकों में भारी रोष और आक्रोश व्याप्त है।
:teachers news : शिक्षक महासंघ के नेताओं ने पत्र में कहा है कि सीधा प्रसारण देखने के लिए विद्यालयों में टेलीविजन प्रोजेक्टर अथवा स्मार्टफोन की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण लाइव प्रसारण छात्र छात्राओं को दिखाया जाना संभव नहीं है, जबकि लगभग सभी छात्र-छात्राओं के घर पर सजीव प्रसारण देखने हेतु टेलीविजन की व्यवस्था है । इसलिए छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय स्वाभिमान के इस कार्यक्रम को देखने हेतु प्रेरित किया जाएगा ।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र ने बताया कि उच्चाधिकरियों को प्रेषित किए गए पत्र में शिक्षक नेताओं ने लिखा है कि विद्यालयों में टेलीविजन, डिश, प्रोजेक्टर अथवा स्मार्टफोन आदि की कोई व्यवस्था नहीं है जिसके कारण उक्त लाइव प्रसारण छात्र/छात्राओं को दिखाया जाना सम्भव नही है। जबकि लगभग सभी छात्र/छात्राओं को घर पर सजीव प्रसारण देखने हेतु टेलीविजन आदि की व्यवस्था है। इस हेतु छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय स्वाभिमान के इस कार्यक्रम को देखने हेतु प्रेरित किया जायेगा।
uttar pradesh news : बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों का समय सुबह 8:00 से 2:00 बजे तक तथा माध्यमिक विद्यालयों का समय 7:30 से 12:30 बजे के मध्य है , जबकि chandrayaan-3 का चंद्रमा पर उतरने का सीधा प्रसारण सायं 5:15 से 6:15 के मध्य होना है, इसलिए जो विद्यार्थी विद्यालय में उपस्थित होंगे उन्हें शाम 6:15 बजे विद्यालय में किसी भी परिस्थिति में रोक पाना संभव नहीं है।
campus news : नेताओं ने कहा है कि 29 जुलाई 2023 को मोहर्रम के अवकाश तथा रविवार 13 अगस्त को विद्यालय को खोले जाने के निर्देश दिए गए थे , अवकाश की अवधि में भी विद्यालयों को खोलना किसी भी प्रकार से न्यायोचित नहीं है और न ही इसके बदले किसी भी प्रकार का आपके द्वारा प्रतिकार अवकाश स्वीकृत किया जाता है। महासंघ के नेताओं की ओर से महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं निदेशक राज्य परियोजना से कहा गया है कि अवकाश की अवधि में इस प्रकार के कार्यक्रम संचालित किए जाएं