Breaking News

Bhatapara : PCC अध्यक्ष दीपक बैज व जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर का अभिषेक मोदी व राजा तिवारी के अगुवाई में हुआ भव्य स्वागत, देखें VIDEO

  •  जिला कांग्रेस सचिव राजा तिवारी ने प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि भाटापारा औऱ बलौदाबाजार मुख्यालय में हर विभाग में एजेंट बन कर कार्य करने वाले अधिकारियों को चिन्हांकित कर भाटापारा से और कुछ को जिला से बाहर स्थानांतरण करने की बात कही ।

भाटापारा, 22 अगस्त । campussamachar.com,  छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद दीपक बैज के प्रथम नगर आगमन पर जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग जिला अध्यक्ष अभिषेक मोदी कांग्रेस उम्मीदवार राजा तिवारी सचिव जिला कांग्रेस कमेटी के अगुवानी में जिला उपाध्यक्ष मनमोहन कुर्रे विधानसभा अध्यक्ष मोहन निषाद,अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव अदील चनीज,जिला मीडिया प्रभारी फैजान अहमद,प्रदेश सचिव आकिब मेंमन, व साथियो के द्वारा बाजे गाजे आतिशबाजियों के साथ भव्य स्वागत किया गया ।

cgpcc news : ततपश्चात बाइक रैली के रूप में प्रदेश अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष को कांग्रेस भवन तक लाया गया,  जहाँ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रत्याशी चाहे जितने भी हों लेकिन टिकट केवल एक को ही मिलना है और सभी दावेदारों को एक जुट होकर उसे जिताने के लिए काम करना है । 20 लोगो की कमिटी बना कर महीने में बैठक कर जितने के उद्देश्य से बिंदु वार कार्य करना है और जमीनी स्तर पर जा के राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताना है , यदि हर बूथ अध्यक्ष और सेक्टर ,व जोन कमेटी अपने क्षेत्र में  कार्य करे तो जीत निश्चित है ।

bhatapara news : जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने उपस्थित जनों को बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान कर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने पर जोर देते हुआ कहा,  वहीं कांग्रेस उम्मीदवार जिला कांग्रेस सचिव राजा तिवारी ने प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि भाटापारा औऱ बलौदाबाजार मुख्यालय में हर विभाग में एजेंट बन कर कार्य करने वाले अधिकारियों का जो नियम विरुद्ध चार पांच साल से अधिक समय से जमे बैठे है, उनका चिन्हांकित कर भाटापारा से और कुछ को जिला से बाहर स्थानांतरण किया जाय।

cg politics : कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभापति रोहित साहू,बलोदा विधानसभा उपाध्यक्ष युवक दुर्गेश साहू,ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष कौशल साहू,राजा खान,सरपंच लखेश्वर वैष्णव, उप सरपंच खुमेश साहू,ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सन्नी साहू,ग्रामीण ब्लॉक महामंत्री अभय देवांगन, महासचिव सद्दाम खान, जिला उपाध्यक्ष NSUI अमित मारकंडे,जिला महासचिव शादाब जालियावाला,एन एस यू आई विधानसभा अध्यक्ष हरीश लहरे, साल,मंसूर खान, नदीम भाटी, शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष शशांक चौबे, जिब्राइल, विष्णु भाट, वसीम अख्तर, ऐश्वर्य निहाल, गोलू भट, आदित्य निहाला, रवि,विजय महिलांगे, दिलीप वर्मा, रवि मारकंडे, अरुण मारकंडे, अजय धरु,राजेन्द्र, रोशन, प्रकाश मानिकपुरी, दिलीप वर्मा, सत्तू मानिकपुरी आदि सैकड़ो शहर व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech