- आयोजन 23 अगस्त को गृह ग्राम कुरूदडीह पाटन में
बिलासपुर, 21 अगस्त । campussamachar.com, बेलतरा संकल्प क्रांति सेवा यात्रा के तत्वाधान में रक्तदान, स्वास्थ्य एवं मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह का आयोजन छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर गृह ग्राम कुरुदडीह पाटन में 23 अगस्त दिन बुधवार को होगा ।
chhattisgarh news : इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता और यात्रा के संस्थापक क्रांति साहू ने बताया कि पिछले चार महीनों से इनकी टीम के द्वारा लगातार स्वास्थ्य और शिक्षा को ध्यान में रखकर विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं । इसी कड़ी में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के जन्मदिन को यादगार बनाने हेतु लोगों के बीच पहुँचकर उनके स्वास्थ्य की निःशुल्क जाँच की व्यवस्था के साथ ही रक्तदान शिविर और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों , जिन्होंने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है उनका सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी टीम लगी हुई है। क्रांति साहू ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में भागीदारी बनने की अपील की है। साथ ही यह भी बताया कि उनके द्वारा निःशुल्क दवा की व्यवस्था भी की जा रही है।