Breaking News

bilaspur news : सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

  • सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के छात्रों ने निकाली रैली 

बिलासपुर, 19 अगस्त । campussamachar.com,  शहर के प्रतिष्ठित महाविद्यालय सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय ( CMD College Bilaspur ) में मतदाता के कर्तव्य तथा उनके अधिकारों के विषय मैं जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजय सिंह ,उप-प्राचार्य डॉ पी एल चंद्राकर तथा महाविद्यालय के निर्वाचन अधिकारी डॉ स्मृति पांडे की अगवाही में संपन्न हुआ।

bilaspur news : इस कार्यक्रम में अन्य प्राध्यापक जैसे डॉ सुनीता असाटी , डॉ के के शुक्ला, डॉ हर्षा शर्मा, मुकेश डिक्सेना रानू मोदी, अभिषेक सिंह सिदार तथा रोहित लहरे भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का पूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में डॉ हर्षा शर्मा तथा डॉ के के शुक्ला ने वोट के महत्व पर प्रकाश डाला।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech