- बच्चों द्वारा बनाई गई राखी एवं खरीद कर लाई राखी को देश के वीर सैनिकों को भेजा जाएगा।
बिलासपुर, 19 अगस्त । campussamachar.com, बैगलेस सेटरडे के अंतर्गत जनपद प्राथमिक शाला जलसों संकुल -पौसरा में आज बच्चों ने राखी बनाना सीखा। इस कार्यक्रम का आयोजन निशा अवस्थी प्रधान पाठिका जलसों ने किया। अभी रक्षाबंधन का पर्व आने वाला है , इसलिए छात्राएं स्वयं के बनाये राखी को अपने भाई को बांधना चाहती हैं सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर भाग लिया। साथी ही बच्चों ने आम, पीपल ,बरगद ,नीम , आंवला आदि वृक्षों को उनका पूजन कर राखी( रक्षा सूत्र) बांधकर वृक्षाबंधन मनाया।
bilaspur news today : वृक्षाबंधन का प्रमुख उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण है,वृक्षों को नहीं काटना है उनका रक्षा करना है साथ ही उन्हें पेड़ों का महत्व भी समझाया गया,इस प्रकार उन्होंने बस्ताविहिन शनिवार को आनंदमय व रुचिकर बनाया। बच्चों द्वारा बनाई गई राखी एवं खरीद कर लाई राखी को देश के वीर सैनिकों को भेजा जाएगा।