लखनऊ , 18 अगस्त । campussamachar.com, उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ और लखनऊ विश्वविद्यालय संयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) के आह्वान पर शिक्षकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति ( Biometric Attendance ) के विरोध में प्रदेशव्यापी आंदोलन चल रहा है। कॉलेज के शिक्षक काला फीता बांधकर अपने रूटीन कार्य कर रहे हैं ।
uttar pradesh news today : दरअसल उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से सभी क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे महाविद्यालयों के शिक्षकों की उपस्थिति बायोमेट्रिक ( Biometric Attendance ) के माध्यम से सुनिश्चित कराना है । इस आदेश की वजह अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय के प्रबंधकों की बैठक एक शासन स्तर पर आयोजित की गयी थी और इसी बैठक में प्रबंधन की ओर से टीचर्स की उपस्थिति के संबंध में शिकायत की गई और बायोमेट्रिक उपस्थिति ( Biometric Attendance ) व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया था ।
college teachers news :प्रबंधकों के साथ हुई बैठक में विचार विमर्श के बाद उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बैठक की । इसी बैठक के बाद बायोमेट्रिक उपस्थिति ( Biometric Attendance ) किए जाने का निर्देश जारी कर दिया कि महाविद्यालय इन शिक्षकों को अपनी उपस्थिति बायोमेट्रिक ( Biometric Attendance ) के माध्यम से दर्ज करनी होगी। इस आदेश के जारी होते ही शिक्षक संगठन विरोध करने लगे हैं लेकिन अभी तक शासन स्तर पर इस विरोध प्रदर्शन का संज्ञान नहीं लिया गया है।
up teachers news : विरोध प्रदर्शन का सबसे अधिक असर लखनऊ विश्वविद्यालय (lucknow university ) से संबंध लखनऊ संभाग के जिलों में स्थित सहायता प्राप्त महाविद्यालय में दिखाई पड़ रहा है। लुआक्टा के आह्वान पर लखनऊ विश्वविद्यालय (lucknow university ) से संबद्ध महाविद्यालय में शिक्षक बायोमेट्रिक उपस्थिति ( Biometric Attendance ) के विरोध में है और आंदोलन के चरण का इंतजार कर रहे हैं ।
Biometric Attendance : लुआक्टा के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे और महामंत्री प्रोफेसर अंशु केडिया ने सभी शिक्षकों से बायोमेट्रिक उपस्थिति ( Biometric Attendance ) कराने संबंधी आदेश का विरोध दर्ज करने और पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को अपना समर्थन देने का आह्वान किया है ।