- सहायक शिक्षकों को पुलिस द्वारा रोकने और कई जगह हिरासत में लेने की घटनाओं ने फेडरेशन नेतृत्व को और अधिक नाराज कर दिया है।
रायपुर/ बिलासपुर , 19 अगस्त । campussamachar.com, वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन के आह्वान पर प्रदेश भर के शिक्षक आंदोलित हैं। आज 19 अगस्त को शिक्षकों ने अनुशासनात्मक कार्यवाही करने वाले आदेश की प्रतियाँ ही फूंक डाली। कल 18 अगस्त 2023 को प्रदेश के विभिन्न जिलों से धरना प्रदर्शन और जेल भरो आंदोलन के लिए रायपुर जा रहे सहायक शिक्षकों को पुलिस द्वारा रोकने और कई जगह हिरासत में लेने की घटनाओं ने फेडरेशन नेतृत्व को और अधिक नाराज कर दिया है।
#फेडरेशन के नेताओं ने इसे छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किए जा रहे दमन और उत्पीड़न बताते हुए आंदोलन को तेज कर दिया है। यही कारण है कि आज 19 अगस्त 2023 को फेडरेशन के आवाहन पर सहायक शिक्षकों ने उसे आदेश की प्रतियां जलायी , जिसमें सहायक शिक्षकों को नोटिस देने, काम पर लौट आने और शाला न लौटने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने जैसे निर्देश दिए गए थे।
#फेडरेशन के आवाहन पर हड़ताल कर रहे शिक्षकों का कहना है कि उनकी मांग कोई नई नहीं है, बल्कि वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने की मांग को शामिल किया था। इसलिए कांग्रेस को चुनाव जीतने के तत्काल बाद यह मांग पूरी करनी चाहिए थी लेकिन आज साढ़े चार साल बीतने के बाद भी घोषणा पत्र के अनुसार कांग्रेस सरकार ने मांग पूरी नहीं की और जब शिक्षक अपनी मांग को पूरी करने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, तो उन्हें उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है ।
cg news : बिलासपुर और रायपुर सहित विभिन्न जिलों में आंदोलन के व्यापक प्रभाव के कारण ही शासन की ओर से जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) संयुक्त शिक्षा संचालकों (JD ) को निर्देश दिया जा रहा है कि वह सहायक शिक्षकों को समझाइश देकर पाठशाला बुलाए लेकिन सहायक शिक्षकों ने भी ठान लिया है कि वह सरकार द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न को अपना हथियार बनाएंगे और हर हाल में मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखेंगे।