- बैठक में पेंशन आंदोलन एवं संगठन हित में और कई विषयों पर सहमति बनी।
लखीमपुर खीरी , 18 अगस्त। campussamachar.com, अटेवा -पेंशन बचाओ मंच,लखीमपुर खीरी की जिला कार्यकारिणी की बैठक गत दिवस आयोजित की गयी । महामंत्री मनोज वर्मा के निर्देशन में एक गूगल मीट के माध्यम से बैठक हुई और इसकी अध्यक्षता जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्य ने व संचालन जिला मीडिया प्रभारी डा0 कमल किशोर मौर्या ने किया। कार्यकारिणी की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए और आगे के पेंशन आंदोलन को तेज करने के लिए संगठन की मजबूती और जनसंपर्क पर जोर दिया गया।
Lakhimpur Kheri News In Hindi : बैठक में पेंशन आंदोलन एवं संगठन हित में और कई विषयों पर सहमति बनी। सभी पदाधिकारियों ने चुनाव को देखते हुए पुरानी पेंशन के मुद्दे को मजबूती से आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया । और 1 अक्टूबर को दिल्ली की पेंसन शंखनाद रैली को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने पर बल दिया ।
बैठक में यह पदाधिकारी रहे उपस्थित
campus news : मीटिंग में राजेश पाण्डेय ,प्रमोद वर्मा ,अंजनी वर्मा , नीलम राज ,जावेद अख्तर , आनंद पाल, वीरेंद्र वर्मा , पंकज वर्मा मनोज वर्मा , प्रदीप , लक्ष्मीनारायण ,तारकेश्वर राय ,बलबीर ,फरमान अली ,प्रिया वर्मा ,रिपुंजय ,विकास ,शंकर दयाल आदि तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के निर्णय
1.पेंशन जागरूकता एवं जनसंपर्क अभियान – पेंशन क्या है? क्यों जरूरी है शिक्षकों कर्मचारियों के लिए? वर्तमान में सेवानिवृत्त के उदाहरण लोगों के सामने रखना। पुरानी पेंशन जागरूकता के लिए अभियान चलाया जाएगा।
2.अटेवा के संघर्ष एवं उससे प्राप्त उपलब्धियां पहुंचानामृतप्राय हो चुके मुद्दे को जिंदा करना तथा लोगों तक पेंशन मिशन को ले जाना, अटेवा के संघर्ष की चर्चा व उपलब्धियों की जानकारियां लोगों तक पहुंचाना। जैसे संघर्ष के वजह से डेथ ग्रेच्युटी, परिवारिक पेंशन का लाभ, मृतक आश्रित के तहत नौकारियो का लाभ व अन्य लाभों से अवगत कराना । कोरोना के समय शिक्षकों कर्मचारियों के लिए अटेवा की मुखरता से संघर्ष करना व उसकी बदौलत आज हजारों परिवारों को राहत दिलवा पाना।
3.जनप्रतिनिधियो के आवास पर घण्टी बजाओ – पुरानी पेंशन के बहाली के लिए जनप्रतिनिधियो के आवास पर घंटी बजाना,ज्ञापन देना।
4.सदस्यता/ सहयोग अभियान 31अगस्त तक चलाकर पूरा किया जाएगा ।
5.अनुशासन समिति पर सहमति बनी।
6. आई0 टी0 सेल प्रकोष्ठ बनाने पर सहमति बनी।