Breaking News

Bilaspur news : प्रधान पाठिका निशा अवस्थी खिलौना आधारित प्रशिक्षण में हुईं शामिल, मिली अच्छी ट्रेनिंग

  • रायपुर में हुआ प्रशिक्षण

बिलासपुर/रायपुर , 17 अगस्त । campussamachar.com,  राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020 ) के तहत खिलौना शिक्षण शास्त्र से संबंधित तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला एससीईआरटी रायपुर में आयोजित हुई । एससीईआरटी (Scertraipur ) द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में बिल्हा विकासखंड के 5 शिक्षक- शिक्षिकाएं प्रशिक्षण में शामिल हुए।

cg news : इनमें निशा अवस्थी प्रधान पाठिका जलसो बिल्हा बिलासपुर भी सम्मिलित हुई। कार्यशाला में संचालक एवं विशेष सचिव  राजेश सिह राणा,  प्रभारी प्रीति सिंह,  मास्टर ट्रेनर सूरज बाजपाई,  रीता मंडल , गोपी साहू और श्वेता सिंह आदि उपस्थित थे । खिलौनों के माध्यम से मनोरंजक एवं रोचकता से पढ़ाई कराने पर जोर दिया गया है।  विशेषकर प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को खिलौनों के द्वारा सक्रिय रखकर कुछ सिखाने पर ज्यादा सफलता प्राप्त होती है।

bilaspur news today : खिलौने के माध्यम से विद्यार्थियों में खोजी प्रवृत्ति, जिज्ञासा ,कल्पना शक्ति ,समझ के साथ शारीरिक और मानसिक विकास संभव है खिलौने बच्चों की प्रिय होते हैं इसलिए तत्परता से जुड़े रहते हैं। स्वनिर्मित स्वदेशी खिलौनों से विद्यार्थी अपनी परंपरा कला संस्कृति की साथ-साथ संख्यात्मक और सहसंज्ञानात्मक का क्षेत्र का विकास होता है।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech