बहराइच 17 अगस्त। campussamachar.com, भारतीय किसान परिषद के तत्वावधान में आज 17 अगस्त 2023 को पौराणिक सरयू नदी उद्भव स्थली गायघाट के तट पर स्थित पावन धाम परिसर व नानपारा के शिवालय बाग मंदिर सभागार में पर्यवरण-जल संरक्षण चौपाल का आयोजन किया गया। समापन अवसर पर प्रगतिशील किसानों ने पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण जल संरक्षण अभियान को सफल बनाने का सामूहिक संकल्प भी लिया।
up news in hindi : भारतीय किसान परिषद प्रदेश संरक्षक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि किसान परिषद के सदस्य पदाधिकारियों द्वारा जनपद के मठ-मंदिर , विद्यालय , चिकित्सालय तालाब , पोखरों व नदियों के तटीय इलाकों में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर उन्हें स्थानीय जन सहयोग से संरक्षित करने का बहुआयामी अभियान चलाया जा रहा है।
Bahraich News in hindi : जिलाध्यक्ष सरदार गुरुनाम सिंह ने बताया कि संगठन की ओर से सघन जन प्रवास कर किसानों की समस्याओं का समाधान का प्रभावी प्रयास किया जा रहा है। जिला महामंत्री शिव पूजन सिंह ने बताया कि , संगठन को ओर अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रगतिशील किसानों से संवाद स्थापित कर ग्राम सभा स्तर तक संगठन के गठन का प्रयास किया जा रहा है। नानपारा तहसील संयोजक समाजसेवी केशव पाण्डेय ने बताया कि किसानों की बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए जन-जागरण अभियान चलाए जाने की योजना बनाई गई है।
मिहींपुरवा तहसील अध्यक्ष बाबू राम दीक्षित ने बताया कि , पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए किसान परिषद कटिबद्व एवं प्रतिबद्ध है स्थानीय किसानों के प्रयास से वृक्षा रोपण भी किया जा रहा है साथ ही किसानों को विभागीय सहयोग से निःशुल्क पौध का वितरण भी किया जा रहा है।
Bahraich Latest News : समापन अवसर पर पौराणिक सरयू नदी के तट पर समाजसेवी अनिल मदेसिया व वन दारोगा कमला प्रसाद पाल के नेतृत्व में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण-जल संरक्षण का सामुहिक संकल्प लिया गया जबकि नानपारा परिक्षेत्र के प्रगतिशील किसानों ने शिवालय बाग मंदिर परिसर में महंत शिवालय बाग वीरेन्द्र गिरी जी महाराज व वन दारोगा सत्यजीत के नेतृत्व में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर पर्यवारण व जल संरक्षण का सामुहिक संकल्प लिया।
Bahraich News : इस अवसर पर किसानों को पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी संगठन प्रवक्ता धीरेंद्र शर्मा ने किया। आयोजित चौपाल में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष एमपी सेंगर , डी आर पाण्डेय , एस बी वर्मा , बी ए जायसवाल , समाजसेवी सुरेशचंद्र शाह , समाजसेवी अब्दुल खबीर , आर बी बरनवाल , बी पी श्रीवास्तव एडवोकेट , संजय झाँ , श्रवण गौंड , देवेंद्र राजेन्द्र , रतनेश जायसवाल , आर पी मिश्र , समाजसेवी नीरज शर्मा समेत सैंकड़ो प्रगतिशील कृषक व समाजसेवी तथा पर्यावरणविद उपस्थित रहे।