- प्रधान पाठक शांति तिर्की ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए जनप्रतिनिधि एवं पालको से आग्रह किया कि बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें।
- शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी ने भारत माता की जय के साथ संबोधित करते हुए कहा कि जब तक हम सब पूर्ण शिक्षित नही होंगे तब तक देश का विकास संभव नहीं है। इसलिए शिक्षा जरूरी है ।
बिलासपुर , 15 अगस्त । campussamachar.com, शा क पूर्व मा शाला सेमरताल में आज 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाते हुए सर्व प्रथम रैली निकाली गई। जिसमे प्रा शाला सेमरताल,शा उ मा शाला सेमरताल,शा क पूर्व मा शाला,शा पूर्व मा बालक शाला, सरस्वती शिशु मंदिर सेमरताल एक साथ रैली में शामिल होकर देश भक्ति गीत गाते और भारत माता की जय घोष, महापुरूषो के जय जय कार कर हिन्दू, मुस्लिम , सिख, ईसाई आपस में सब भाई भाई,जय जवान जय किसान के साथ बुलंद करते नव पीढ़ी के युवको और शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने पूरा गांव गूँज से वातावरण में देश भक्ति की प्रवाह कर एकता और अंखडता का शानदार संदेश गया।
bilaspur news today : ग्राम भ्रमण करते हुई रैली के बाद महात्मा गांधी एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर प्रधानपाठक शांति तिर्की, शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा,सुरेश कुमार दुबे, प्रदीप कुमार मुखर्जी, अनिता बोरकर,सुमन राजेन्द्र कौशिक, क्रांति सिंगरौल,प्रा शाला से भुनेश्वर पटेल, निलिमा निकोसे, सरस्वती शिशु मंदिर से आचार्य रविन्द्र गहवई एवं स्टाफ ने फूल, अगरबत्ती, नारियल से गांधी जी एवं स्वामी विवेकानंद जी की पूजा अर्चना किया। रैली के बाद सभी शिक्षक शिक्षिकाए एवं ग्राम के गणमान्य नागरिकगण,जनप्रतिनिधि, शाला प्रंबंध समिति के अध्यक्ष व सदस्य गण शाला प्रागण में विकास कौशिक पंच ने ध्वजारोहण किया।
#आजादी का पर्व : इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, अमित राव मराठा पंच, अनिता कौशिक पंच, राजकुमारी यादव पंच,जगदीश धीवर पंच,रितू धीवर पंच, विष्णु साहू, शुभाष धीवर ,नंदकुमार साहू,पंच ,गीता साहू,पूर्णीमा धीवर, सीमा सूर्यवंशी ,पंचायत सचिव पूर्णीमा यादव,गौरी शंकर साहू जी, पद्मावती मरावी, कस्तुरी ठाकुर,किरण धीवर, सविता यादव,आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। प्रधान पाठक शांति तिर्की ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस के बधाई देते हुए जनप्रतिनिधि एवं पालको से आग्रह किया कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजे ताकि बच्चे पढ लिखकर एक नया इतिहास का सृजन कर सके।
Independence Day 2023 : शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी ने भारत माता की जय के साथ संबोधित करते हुए कहा कि जब तक हम सब पूर्ण शिक्षित नही होंगे तब तक देश का विकास संभव नहीं है। अपने हक लेना है तो पढ़ना जरूरी है। इस युग में अशिक्षित रहना मूर्खता से कम नहीं है । आज सरकार शिक्षा के क्षेत्र में काफ़ी प्रयास कर रही हैं हर सुविधा दी जा रही है।
इसके बाद भी हम फायदा नहीं ले पा रहे है, गरीबी हटाना है तो हमें पढ़ना होगा। आप सबसे निवेदन है कि आप सब बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजे। अंत मे प्रसाद वितरण कर शुभकामनांओ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।