- कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक मोहन लाल बघेल ने किया ।
बिलासपुर , 15 अगस्त । campussamachar.com, संकुल केंद्र शा क उ मा विद्यालय सीपत के अंतर्गत शा पूर्व मा शा कौवाताल प्रधान पाठक रामकिशुन सूर्यवंशी ने स्कूल के smc सदस्यों, पालकों और माताओं की उपस्थिति में कुल 49 बच्चों को विद्यालय को आदर्श बनाने की दिशा में उत्कृष्ट पहल करते हुए टाई, बेल्ट, पेन वितरित की ।
cg news in hindi : यह सभी सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशिया झलक रही थी और प्रेरित करने वाले प्रधान पाठक को आत्म संतुष्ट मिली । इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथि smc अध्यक्ष राजेंद्र सूर्यवंशी ने इसे उत्कृष्ठ नेक प्रेरणात्मक कार्य कहा। संकुल शैक्षिक समन्वयक सीपत प्रमोद कुमार पाण्डेय ने अनुशासन नियमित उपस्थिति नियमित शिक्षण करने की बात कही और आगामी समय मे पालकों के प्रयास से आदर्श बनाने की दिशा में करी करने की जरूरत बताई । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक मोहन लाल बघेल ने किया ।
bilaspur news today : इस अवसर पर प्राथमिक और पूर्व मा शा के शिक्षक अशोक टोप्पो, कमलेश कुर्रे, सारदेंन्द्र श्रीवास,सरोज डोंगरे, शशिकला सिदार, इंद्रभूषण सिह कौशिक, सुनील गौरहा smc सदस्य, पालक माताएं उपस्थित थे।campus