- शाला प्रबंध समिति एवं जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
बिलासपुर, 15 अगस्त । campussamachar.com, शैक्षिक समन्वयक कन्या बिल्हा केशव वर्मा, साधराम मरकाम प्रधान पाठक के सहयोग व प्रेरणा से जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा के नवाचारी शिक्षक कलेश्वर साहू द्वारा 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था।
bilaspur latest news : इसमें शाला के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया था । जिसके अन्तर्गत बच्चों ने पर्यावरण के विषय में अपने विचार बहुत सुंदर ढंग से लिखे थे। शिक्षक कलेश्वर साहू ने इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाले छात्रों को पुररस्कार देने की घोषणा की थी । इसी क्रम मे आज स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day 2023 ) के पावन अवसर पर इन छात्राओं को सम्मानित किया गया। शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष गुरदीप सिंह सलूजा, प्रधान पाठक साधराम मरकाम व उपस्थित नगर के गणमान्य नागरिक के कर कमल से यह सम्मान प्रदान किए गए।
cg news in hindi : शाला प्रबंध समिति एवं जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।