लखनऊ, 14 अगस्त । campussamachar.com, भारतीय जनता पार्टी ने आज उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी विधानसभा उपचुनाव सहित तीन उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने होने वाले आगामी केरल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विधानसभा उपचुनाव हेतु उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
इनमें उत्तर प्रदेश के विधानसभा घोसी विधानसभा उपचुनाव में दारा सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है। गौरतलब है कि दारा सिंह चौहान समाजवादी पार्टी में शामिल होकर पिछला विधानसभा का चुनाव लड़े थे और जीते थे लेकिन हाल ही में वे भाजपा में शामिल हुए हैं और शामिल होने होने से पहले उन्होंने विधानसभा से त्यागपत्र दे दिया था। इसलिए अब पुनः घोसी सीट पर उपचुनाव हो रहा है और भारतीय जनता पार्टी ने दारा सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि सपा ने घोसी सीट से सुधाकर सिंह को उम्मीदवार बनाया है। इसी प्रकार भाजपा ने उत्तराखंड की बागेश्वर अनुसूचित जनजाति सीट से पार्वती दास को उम्मीदवार बनाया है।