बिलासपुर, 14 अगस्त । campussamachar.com, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन का अनिश्चित कालीन आंदोलन आज 14 अगस्त 2023 को पांचवे दिन भी जारी रहा । इसमें बड़ी संख्या मे फेडरेशन सदस्य शामिल हुए और सभी ने एक स्वर में कहा कि हमारी मांग जब तक पूरी नही होती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा क्योकि सत्ता मे आने के पूर्व कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में हमारी मांगो को रखा था और इसके लिए अंतर्विभागीय कमेटी भी बनी है और हम साढ़े चार वर्ष से अपने मांग के संबंध मे आवाज बुलंद करते आ रहे है लेकिन सरकार ने मांग पूरी नहीं की है ।
bilaspur news today : इसलिए शिक्षकों का आंदोलन 16 अगस्त से रायपुर मे होगा परंतु रायपुर जाने के पूर्व 15 अगस्त आजादी पर्व हमारे धरना स्थल मे मनाया जायेगा। धरना स्थल पर केवल आजादी पर्व धूम धाम से मनायेंगे । फेडरेशन टीम के सभी आंदोलन संचालन सदस्यों ने शिक्षकों से कहा है कि वे सबसे पहले अपनी शालाओ में आजादी पर्व मे शामिल होंगे और उसके पश्चात धरना स्थल मुंगेली नाका के निकट ग्रीन गार्डन मैदान मे शामिल होकर आजादी पर्व धूम धाम से मनायेंगे और शासन को अपने मांग वेतन विसंगति सहित पेंशन के संबंध मे शांति पूर्ण संदेश देंगे। डी एल पटेल जिला अध्यक्ष एवं ब्लॉक जिला आंदोलन संचालन समिति ने बताया कि आंदोलन में शिक्षकों की सक्रियता बनी हुई है और निश्चित तौर पर शिक्षकों की जीत तय है।