- स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने के पश्चात प्रातः 10 बजे तक अपने आंदोलन स्थल पर अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे
बिलासपुर, 14 अगस्त । campussamachar.com, छत्तीसगढ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के द्वारा अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर 10 अगस्त 2023 से अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जा रहा है । अब 16 अगस्त 2023 को शिक्षक आक्रोश रैली का आयोजन रायपुर में होगा और इस दिन शक्ति प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है । इसके लिए फेडरेशन ने सभी जिला इकाइयों से बड़ी संख्या में शिक्षको की रायपुर लाने की तैयारी है। गौरतलब है कि इसके पहले रायपुर में रैली करने के लिए प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी, इसलियर 13 अगस्त को रैली नहीं हो सकी थी । अब 16 अगस्त को रैली करने कि घोषणा की गयी है ।
cg news today :फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रमुख राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए सभी शिक्षक पहले अपने विद्यालय जायेंगे और स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने के पश्चात प्रातः 10 बजे तक अपने आंदोलन स्थल पर अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे ।
bilaspur news : छ.ग. सहा. शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष डी एल पटेल और सचिव विकास कायरवार ने बताया कि आंदोलन को तेज किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रांत द्वारा समय – समय पर आंदोलन के दौरान दिशा – निर्देश जारी किए जाएंगे , जिनका सभी पालन कर आंदोलन को सफल बनाने में सहयोग करेंगे।