दिल्ली/लखनऊ, 14 अगस्त । campussamachar.com, आखिरकार महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा (Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi VishwaVidyalaya,Wardha. (A Central University established by an Act of Parliament in 1997 ) के कुलपति प्रोफेसर रजनीश कुमार शुक्ला (VC Rajnish Kumar Shukla ) ने कुलपति पद से त्यागपत्र दे दिया है। कई तरह के विवादों के कारण विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों का एक वर्ग उनके खिलाफ आंदोलित था । इसके बावजूद वे लगातार बेहतर करने की कोशिश में लगे हुए थे ।
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कादर नवाज खान की ओर से जारी कार्यालय आदेश में बताया गया है कि त्यागपत्र देने के बाद विश्वविद्यालय रूटीन कामकाज कार्य प्रभावित न हो और इसका विश्वविद्यालय पर प्रतिकूल प्रभाव भी ना पड़े, इसलिए कुलाध्यक्ष कार्यालय से कोई व्यवस्था प्राप्त होने तक विश्वविद्यालय के वरिष्ठतम आचार्य प्रोफेसर professor Dr. L Karunyakara कार्यवाहक कुलपति के दायित्व निभाएंगे ।
गौरतलब है कि प्रोफेसर शुक्ला अपने कुछ फैसलों और व्यवहार के कारण विवादों का सामना कर रहे थे । विश्वविद्यालय स्तर से भी असंतोष बढ़ता दिखाई पड़ रहा था। माना जा रहा है कि इन सब परिस्थितियों के कारण उन्होंने त्यागपत्र देना बेहतर समझा।