Breaking News

MGAHV VC Prof. Rajaneesh Shukla resigns : अंतरराष्ट्रीय हिंदी विवि के VC प्रो रजनीश शुक्ला ने दिया त्यागपत्र, देखें रजिस्ट्रार का आदेश

दिल्ली/लखनऊ, 14 अगस्त । campussamachar.com,  आखिरकार महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय  वर्धा (Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi VishwaVidyalaya,Wardha. (A Central University established by an Act of Parliament in 1997 )  के कुलपति प्रोफेसर रजनीश कुमार शुक्ला (VC Rajnish Kumar Shukla ) ने कुलपति पद से त्यागपत्र दे दिया है। कई तरह के विवादों के कारण विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों का एक वर्ग उनके खिलाफ आंदोलित था । इसके बावजूद वे लगातार बेहतर करने की कोशिश में लगे हुए थे ।

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कादर नवाज खान की ओर से जारी कार्यालय आदेश में बताया गया है कि त्यागपत्र देने के बाद विश्वविद्यालय रूटीन कामकाज कार्य प्रभावित न हो और इसका विश्वविद्यालय पर प्रतिकूल प्रभाव भी ना पड़े,  इसलिए कुलाध्यक्ष कार्यालय से कोई व्यवस्था प्राप्त होने तक विश्वविद्यालय के वरिष्ठतम आचार्य प्रोफेसर professor Dr. L Karunyakara कार्यवाहक कुलपति के दायित्व निभाएंगे ।

गौरतलब है कि प्रोफेसर शुक्ला अपने कुछ फैसलों और व्यवहार के कारण विवादों का सामना कर रहे थे । विश्वविद्यालय स्तर से भी असंतोष बढ़ता दिखाई पड़ रहा था।  माना जा रहा है कि इन सब परिस्थितियों के कारण उन्होंने त्यागपत्र देना बेहतर समझा।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech