Breaking News

UP Politics : सपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त 3 नेताओं को किया निष्कासित, इन पदों पर कर चुके हैं काम

  • समाजवादी पार्टी का बड़ा फैसला

लखनऊ, 13 अगस्त । campussamachar.com,  समाजवादी पार्टी ने आज पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने तथा अनुशासनहीनता करने के आरोप में तीन नेताओं को समाजवादी पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है।  समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की ओर से आज जारी किए गए बयान में कहा गया है कि  तीन नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने तथा अनुशासनहीनता करने पर तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है।

up news in hindi : निष्कासित किए गए नेताओं में में प्रदीप तिवारी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी लोहिया वाहिनी,  बृजेश यादव पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा , पुनेंद्र तिवारी उर्फ पीडी तिवारी पूर्व प्रत्याशी विधानसभा के नाम शामिल हैं।  बताया जा रहा है कि इन तीन नेताओं की ओर से लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियां की जा रही थी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी निशाने पर लिया था । पार्टी मुख्यालय को शिकायत मिलने के बाद पूरा मामला हाईकमान के संज्ञान में लाया गया तो फिर विमर्श के बाद इन तीनों लोगों को पार्टी से निष्कासित करने का फैसला लिया गया।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech