Breaking News

biometric attendance issue : बायोमेट्रिक हाजिरी के विरोध में 16 से 21 अगस्त तक शिक्षक काला फीता बाँधकर करेंगे काम, LU में धरना 22 को

  • Lucknow Universityसंगठन नेताओं ने कहा है कि पुरानी पेंशन बहाली (OPS ) के लिए अटेवा द्वारा 1 अक्टूबर, 23 को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित रैली में शिक्षक भाग लेंगे। 

लखनऊ, 13 अगस्त। campussamachar.com,  लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) ने अशासकीय अनुदानित महाविद्यालयों में बायोमैट्रिक हस्ताक्षर की अनिवार्यता का विरोध करते हुए आंदोलन की घोषणा कर दी है ।  नेताओं ने उच्च शिक्षा निदेशक के इस आदेश को अशासकीय अनुदानित महाविद्यालयों के अस्तित्व के लिए चुनौती माना है।

इस फरमान के विरोध में प्रदेश संगठन ने शिक्षकों का आह्वान किया है कि 16 अगस्त से 21 अगस्त तक  काला फीता बाँधकर कार्य करेंगे और 22 अगस्त 2023 को 11:00 बजे प्रात: से लखनऊ विश्वविद्यालय ( Lucknow University)  मुख्यालय पर आयोजित धरने में शामिल होंगे । संगठन इस धरने को सफल बनाने में जुटा है।

Lucknow University news : इसी प्रकार 13 सितंबर, 23 को AIFUCTO द्वारा NEP, शिक्षा के निजीकरण के विरोध, पुरानी पेंशन लागू करने एवं अन्य मांगों के समर्थन में दिल्ली में जंतर-मंतर पर रैली आयोजित है, उक्त रैली को सफल बनाने एवं मांगों को पूरा कराने के लिए अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने का आह्वान किया है। लुआक्टा की ओर से अध्यक्ष/महामंत्री महाविद्यालय शिक्षक इकाई, सभी पदाधिकारियों, जिला पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्यों को यह परिपत्र भेज गया है । संगठन की ओर से कहा गया है कि पुरानी पेंशन (OPS) बहाली के लिए अटेवा द्वारा 1 अक्टूबर, 23 को दिल्ली के रामलीला मैदान मे रैली आहूत है, लोकसभा चुनाव  को देखते हुए यह समय मांग पूरी कराने के लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए शिक्षक एकता जरूरी है ।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech