- प्रशासन के अनुसार यह संशोधित फीस नव प्रवेशित छत्रों के लिए रहेगी।
बिलासपुर 7 अगस्त। campussamachar.com, गुरु घसीदास विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas Vishwavidyalaya) प्रशासन में आज स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं (UG & PG Classes ) की कक्षाओं के लिए वर्तमान सत्र 2023 – 2024 के लिए नई संशोधित फीस (New fees structure is applicablefor 2023- 2024) घोषित कर दी है। विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों और विभागों से प्राप्त प्रस्ताव और संतुतियों को आज 7 अगस्त 2023 को विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas Vishwavidyalaya) एकेडमिक काउंसिल की स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग में रखा गया और इसके बाद इन सभी संतुतियों /प्रस्ताव को पारित कर दिया गया । यह फीस नव प्रवेशित छत्रों के लिए रहेगी।
Guru Ghasidas Vishwavidyalaya Latest News : अब पारित होने के बाद सभी विभागों और संकायों को संशोधित फीस का ढांचा विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से भेजा जा रहा है जिसे इस नए शैक्षिक सत्र से लागू कर दिया जाएगा।
संशोधित फीस देखने के लिए नीचे क्लिक करें