Breaking News

Guru Ghasidas University Admission 2023-24 : CUET की काउंसिलिंग प्रक्रिया का पहला चरण पूरा, 60 फीसदी से ज्यादा सीटें भर गई, जानिए डिटेल

  • काउंसिलिंग से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी नियमित रूप से विश्वविद्यालय की वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।

बिलासपुर, 7 अगस्त। campussamachar.com,  गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas University Bilaspur – केन्द्रीय विश्वविद्यालय) के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है ।  कुलपति प्रोफेसर एके चक्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में शैक्षिक उपलब्धियों के कारण बड़ी संख्या में छात्र यहाँ प्रवेश लेने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं।  विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए आयोजित स्नातक स्तर की सीयूईटी की काउंसिलिंग प्रक्रिया का पहला चरण विभिन्न विभागों में दिनांक 07 अगस्त, 2023 को पूर्ण हो गया।

GGU latest news : स्नातक स्तर के पहले चरण की काउंसिलिंग के बाद विभिन्न विभागों की उपलब्ध सीटों में से साठ फीसदी से ज्यादा सीटें भर गई हैं। जिसमें बीएससी कंप्यूटर साइंस की सभी 75 सीटें भर गईं हैं। साथ ही बीएससी भौतिकी की 75 सीटों में से 71 सीटें भरी हैं। फार्मेसी विभाग के बीफार्मा की 60 में 50 व डीफार्मा की 60 सीटों में से 58 सीटें भरी हैं। बीकॉम की सभी 240 सीटों में प्रथम चरण की काउंसिलिंग के उपरांत 180 सीटें भर चुकी हैं। रसायन विभाग की 75 सीटों में 67 सीटें तथा प्राणी शास्त्र विबाग की 75 सीटों में 62 सीटें अब तक भर चुकी हैं।

Guru Ghasidas University Bilaspur : उल्लेखनीय है कि गणित विभाग व वनस्पति विज्ञान विभाग में प्रथम चरण में अनारक्षित वर्ग की 32 सीटों के लिएस काउंसिलिंग का आयोजन किया गया जिसमें सभी 32 सीटें भर गईं। दूसरे दौर की काउंसिलिंग 11 अगस्त, 2023 को आयोजित की जाएगी। इस काउंसिलिंग में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को संबंधित विभाग द्वारा ईमेल के माध्यम से सूचना प्रदान की जाएगी। काउंसिलिंग से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी नियमित रूप से विश्वविद्यालय की वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।

विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखने के लिए नीचे दिये लिंक क्लिक करें 
ggu.ac.in

(Guru Ghasidas Vishwavidyalaya, is a Central University of India, located in Bilaspur C.G. State, established under Central Universities Act 2009, No. 25 of 2009. Formerly called Guru Ghasidas University (GGU), established by an Act of the State Legislative Assembly, was formally inaugurated on June 16, 1983.)

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech