Breaking News

bhilai news : साईं झुलेलाल धाम 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड भिलाई में सावन मेला…साईं झूलेलाल जी की आरती, अरदास,पल्लव,पूजा अर्चना से हुई शुरुआत

  • साईं झूलेलाल धाम में पहली बार हुआ सावन मेले का आयोजन,पर्यावरण संरक्षण पर ली गई शपथ और हुई प्रतियोगिताएं
  • सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महिलाओं ने गीत,भजन गानें प्रस्तुत कर सिंध का प्रसिद्ध छेज नृत्य भी प्रस्तुत किया।
  • कार्यक्रम के समापन पर सभी श्रद्धालुओं को स्वल्पाहार वितरित किया गया।

भिलाई, 7 अगस्त । campussamachar.com,  इस वर्ष पहली बार साईं झुलेलाल धाम 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड भिलाई में सांस्कृतिक आयोजनों के साथ साईं झूलेलाल जी के सानिध्य में दिनाँक 07 अगस्त 2023 सोमवार को …का आयोजन किया गया।इस आयोजन में संध्याकालीन आयोजनों में साईं झूलेलाल जी की आरती,अरदास,पल्लव,पूजा अर्चना द्वारा साईं जी का आशीर्वाद लेकर आयोजन की शुरुआत की गई।

आयोजन में प्रतियोगिताएं 18 से 40 आयु वर्ग और 40 से ऊपर की आयु की महिलाओं के बीच दो वर्गों में हुई प्रतियोगिताओं में श्रृंगार में युवा वर्ग प्रथम स्थान डॉली थारवानी व द्वितीय पूजा एवं प्रौढ़ वर्ग में ज्योति वलेचा प्रथम,विशेष साज श्रृंगार हेतु वंदना कृष्णानी जी प्रथम पुरस्कार दिया गया।साथ ही सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।

bhilai news today : इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली गई कि हम स्वयं भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण करेंगे,एवं अन्य समाजों को भी प्रेरित करेंगे व वृक्षों की अवैध कटाई को रोकने के लिए भी प्रयासरत रहेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महिलाओं ने गीत,भजन गानें प्रस्तुत कर सिंध का प्रसिद्ध छेज नृत्य भी प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के समापन पर सभी श्रद्धालुओं को स्वल्पाहार वितरित किया गया।

bhilai news : इसके अलावा रोचक प्रतियोगिताओं में 1 मिनट में बेहतर प्रदर्शन कर सुई धागा,गोली चम्मच,टूथ पिक से फल उठाने के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम का संचालन अलका थारवानी एवं अंजली रोहरा ने किया । इस अवसर पर समाज की महिला मंडल की अध्यक्ष लक्ष्मी नागदेव,अन्य पदाधिकारी लता मेहरचंदानी, माया थारानी,अंजली कृष्णानी,मोहिनी थारवानी,निर्मला कृष्णानी,मीना आयलानी,माया रोहरा,सविता थारानी,निकिता लालवानी,कमला भगत,भारती पिनयानी, सविता पिनयानी,पूजा आसनानी,राधा कृष्णानी,कविता डिंगा,माया पंजवानी,रेखा बजाज आदि उपस्थित थे।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech