Breaking News

Korba news : बरपाली ग्राम झीका मेँ ट्रैकिंग का आयोजन… बच्चों ने जानी प्रकृति, कीट पतंग और औषधीय पौधों की दुनिया, साँपों के बारे में यह जानकर चौंके छात्र

  • विद्यार्थियों ने पूरा दिन प्रकृति के साथ प्रकृति से जुड़कर उसके विषय में रोचक तथ्य को जानकर बताया एवं बहुत आनंदित महसूस किया
  • छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा कोरबा इकाई और लायंस क्लब कोरबा गुरुकुल के संयुक्त तत्वाधान में हुआ आयोजन 

कोरबा, 7 अगस्त । campussamachar.com,  छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा कोरबा इकाई और लायंस क्लब कोरबा गुरुकुल के संयुक्त तत्वाधान में 06 अगस्त 23 को पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य हेतु बरपाली ग्राम झीका मे ट्रैकिंग का आयोजन किया गया सभी छात्र-छात्राओं ने विभिन्न औषधीय पौधों एवं जीव जंतुओं की पहचान करना सीखा।

korba news in hindi : छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा कोरबा इकाई के सचिव दिनेश कुमार जी द्वारा सभी को औषधीय पौधों की पहचान एवं उनके उपयोग से अवगत कराया हसदेव नदी के उद्गम एवं नदियों का हमारे जीवन में महत्व और औषधीय पौधों के साथ विभिन्न प्रकार के कीट पतंगों की, तितलियों एवं मौथ की पहचान,  विभिन्न जंतुओं द्वारा निकाले जाने वाली अलार्म कॉल के साथ ही सांपों के संबंध में भी जानकारी निधि सिंह एवं अविनाश यादव द्वारा प्रदान की गई।

cg news in hindi : आज हिरोशिमा दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को युद्ध को ना कहें विषय के अंतर्गत हिरोशिमा और नागासाकी दिवस के संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई । विद्यार्थियों ने पूरा दिन प्रकृति के साथ प्रकृति से जुड़कर उसके विषय में रोचक तथ्य को जानकर बताया एवं बहुत आनंदित महसूस किया। उनके साथ चर्चा की गई।  सुबह 8:00 बजे से संध्या 6:30 बजे तक विद्यार्थियों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा के बाद निकटतम स्कूल में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ ।

chhattisgarh news : इस कार्यक्रम में लायंस क्लब गुरुकुल के मनोज गुप्ता, जीडी तिवारी झीका आंगनवाड़ी की कार्यकर्ताओं एवं बरपाली में छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के कार्यकर्ता वैभव टंडन का विशेष सहयोग रहा छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा से दिनेश कुमार , अविनाश यादव, लोकेश चौहान, महेश्वर एवं निधि सिंह द्वारा कार्यक्रम संपन्न कराने में सहभागिता की गई।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech