- प्रो ध्रुव दीक्षित ने बताया कि गुरुदेव श्रम एवं मानवीय मूल्यों पर महत्त्व देते थे
लखनऊ 7 अगस्त । campussamachar.com, खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज लखनऊ (khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow) में आज 7 अगस्त 2023 को प्राचार्या प्रो अंशू केडिया के निर्देशन में बी.एड. विभाग द्वारा राष्ट्रकवि रविंद्र नाथ टैगोर (Ravindranath Tagore ) (Ravindranath Tagore ) की पुण्यतिथि क़े अवसर पर एक ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया । मुख्य वक्ता क़े रूप में प्रो ध्रुव दीक्षित केसरवानी कॉलेज , मध्यप्रदेश ने गुरुदेव क़े शैक्षिक दर्शन क़ो NEP 2020 से जोड़ा ।
lucknow education news : उन्होंने बच्चों में रटने के स्थान पर चिंतन तथा कल्पना की आदत का विकास करने पर बल दिया। प्रो ध्रुव दीक्षित ने बताया कि गुरुदेव श्रम एवं मानवीय मूल्यों पर महत्त्व देते थे। दूसरे वक्ता के रूप मे डॉ नीरा जलक्षत्री जो कि फिल्म निर्देशन, एडिटिंग के साथ साथ शिक्षिका के रूप मे जिम्मेदारी निभा रही हैं, ने सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक योगदान तथा संस्थाओं के निर्माण में उनके योगदान की चर्चा की। उन्होंने विभिन्न कहानियों का जिक्र करते हुए उनके महिला पात्रों में स्वाभिमान और संवेदना का उल्लेख किया, यह भी बताया कि उस समय के गुरुदेव जी की रचनाएं अपने समय से बहुत आगे थी. साथ ही गुरुदेव और गांधी जी के संबंधों पर भी प्रकाश ड़ाला ।
up news : कालेज की प्राचार्या प्रो अंशु केडिया ( professor Anshu Kedia Principal Khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow ) ने अध्यक्षीय उदबोधन में गुरूदेव (Ravindranath Tagore ) की रचना में आधुनिकता और उत्तर आधुनिकता दोनों के सफल प्रयोग को रेखांकित किया। अंत में डा बीना यादव ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डा शालिनी शुक्ला ने किया। इस अवसर पर डा उमा चौधरी, सुमन लता सिंह, डा कल्पना यादव और डा रत्ना शुक्ला और कालेज की शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।