Breaking News

Bilaspur news : ग्राम सिंघरी में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच…मेधावी छात्रों का सम्मान और पौधरोपण भी किया

  • बेलतरा संकल्प सेवा यात्रा की बड़ी पहल –
  • बेलतारा क्षेत्र में लगातार स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से रोगियों का निशुल्क इलाज के साथ दवाई वितरण किया जा रहा है । इस कार्य हेतु रायपुर एम्स के चिकित्सिका डॉ. आकांक्षा साहू गायनोलॉजिस्ट एम्स और डॉ. यशश्वी साहू की टीम लगी हुई है । 

बिलासपुर, 6 अगस्त । campussamachar.com, ग्राम सिंघरी में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान, विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया,वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया । यह आयोजन बेलतरा संकल्प सेवा यात्रा के संचालक और समाजसेवी क्रांति साहू के द्वारा आयोजित किया गया।

camps news :  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनय शुक्ला उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस ने कहा कि क्रांति साहू के द्वारा पिछले कई वर्ष से सामाजिक कार्य में अग्रणी भूमिका निभाई जा रही हैं और वर्तमान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान और वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है इस कार्यक्रम का सहभागी मैं भी बन पाया जिसके लिये मैं बेलतरा संकल्प क्रांति यात्रा की पूरी टीम का आभार व्यक्त करता हूँ साथ ही आगे के चरणों के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ।

bilaspur latest news :विदित हो कि संकल्प क्रांतिसेवा बेलतरा के संस्थापक क्रांति साहू जो कि पिछले कई वर्षों से सामाजिक सेवा के कार्यों में सक्रियता से कार्यरत हैं उनके द्वारा समाज के उत्थान और जन सेवा के क्षेत्र में हमेशा अच्छी पहल की जाती है। इसी कड़ी में पिछले कई महीनों से क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर निःशुल्क शिविरों के द्वारा जन सेवा का कार्य किया जा रहा है इनके द्वारा न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना बल्कि बच्चों को पौधा भेंट कर उचित देखभाल हेतु शपथ दिलाई गई।

लगातार कर रहे सेवा कार्य
bilaspur news today : क्षेत्र में लगातार स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से रोगियों का निशुल्क ईलाज के साथ दवाई वितरण किया जा रहा है इस कार्य हेतु रायपुर एम्स के चिकित्सिका डॉ. आकांक्षा साहू गायनोलॉजिस्ट एम्स और डॉ. यशश्वी साहू की टीम लगातार लोगों के बीच पहुच कर सेवा भाव से कार्य कर रहें हैं भीषण गर्मी में प्रारंभ हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर अब बरसात में भी बिना रुके जारी है और हजारों के तादाद में लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया है


इन्हें मिला सम्मान

bilaspur news : आज के कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में भुनेश्वरी पाठक, आकांक्षा साहू, अनमोल, गगन, प्रतीक, शीलू, चंद्रप्रकाश, मनीष,गोपाल,सचिन,पायल,दुर्गा,चंद्रिका, प्रिंसी आदि शामिल रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से संतोष पात्रे शैक्षिक समन्वयक,रामचंद्र गौतम शिक्षक,कुशल प्रसाद यादव सरपंच प्रतिनिधि,जितेंद्र साहू शैक्षिक समन्वयक, देवी प्रसाद,राम प्रसाद,अशोक,दुर्गा विश्वकर्मा,कृष्णा पाल,अहिल्या यादव,प्रतीक साहू,विकास मधुकर इत्यादि के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों की गरिमामयी उपस्थित रही।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech