Breaking News

Bhopal news : भारत निर्वाचन आयोग की सीनियर कंसल्टेंट ने किया विद्यार्थियों से संवाद, बताया क्यों जरूरी है मतदान

  • लोकतंत्र के निर्माण में युवाओं की होती है महत्वपूर्ण भूमिका : राउत

भोपाल, 6 अगस्त। campussamachar.com,  विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी अनुक्रम में उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान, भोपाल में भारत निर्वाचन आयोग की सीनियर कंसल्टेंट साधना राउत ने महाविद्यालयीन निर्वाचन साक्षरता क्लब (ई.एल.सी.) के सदस्यों से संवाद किया गया।

mp education news : संवाद कार्यक्रम के दौरान सीनियर कंसलटेंट द्वारा बच्चों से मतदाताओं के अधिकार एवं मतदान की प्रक्रिया के बारे में सवाल किए गए। लोकतंत्र के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका के संबंध में चर्चा करते हुए युवाओं से अपने आसपास के लोगों एवं परिजनों को मतदान के प्रति जागरूक करने की अपील की। इसके पश्चात सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप ऋतुराज सिंह द्वारा विद्यार्थियों को मतदाताओं के अधिकार एवं मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।

bhopal news today : इस अवसर पर उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान के डायरेक्टर प्रगयेश कुमार अग्रवाल, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप संदीप श्रीवास्तव,  रीतेश शर्मा, एडीआर संस्था से रोली शिवहरे सहित विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech