Breaking News

bilaspur news : बस्ता रहित शनिवार को जनपद प्राथमिक शाला जलसो के बच्चों ने सीखा बैच बनाना, देखें VIDEO

  •  निशा अवस्थी प्रधान पाठक जनपद प्राथमिक शाला जलसो ने आई फ्लू के लक्षण एवं उनके बचाव की जानकारी दी

बिलासपुर, 5 अगस्त । campussamachar.com, जनपद प्राथमिक शाला जलसो संकुल- पौसरा विकासखंड बिल्हा में आज बच्चों ने  दिनांक 05 अगस्त 2023 को बैगलेस सेटरडे के अंतर्गत बैच बनाना सीखा।   इसकी वजह यह है कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस आने वाला है और अधिक से अधिक बैच की जरूरत पड़ती है ।

bilaspur education news : स्कूल के सभी बच्चे उत्साह पूर्वक बैच बनाये साथ ही सुरक्षित शनिवार के अंतर्गत निशा अवस्थी प्रधान पाठक ने जनपद प्राथमिक शाला जलसो द्वारा आई फ्लू के लक्षण एवं उनके बचाव की जानकारी दी गई है । निशा अवस्थी प्रधान पाठक ने बड़े ही विस्तार से बताया कि अभी लगभग छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक इस संक्रामक बीमारी से ग्रस्त हैं। आई फ्लू के लक्षण – जैसे आंखों का लाल होना, कुछ चुभ रहा है ऐसा महसूस होता है , आंखों में कीचड़ आना, दर्द होना आदि उससे बचने के लिए साबुन से हाथ को धोना चाहिए, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना चाहिए, बार-बार आंखों को नहीं छूना चाहिए, दूसरे का रुमाल नैपकिन टावेल का उपयोग नहीं करना चाहिए, संक्रमित व्यक्ति को काले रंग का चश्मा इस्तेमाल करना चाहिए डॉक्टर को दिखाना चाहिए और उनके बताए अनुसार दवाइयां लेनी चाहिए एवं सावधानी रखनी चाहिए। सभी बच्चों ने  इन बातों को ध्यानपूर्वक सुना ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech