Breaking News

bahraich news : जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग….भारतीय किसान परिषद ने CM को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट बहराइच को सौंपा

  • जनपद में वर्षा न होने के कारण महज 35 से 40 प्रतिशत धान फसल की रोपाई ही हो पाई है। दलहनी एवं तिलहनी फसलों की भी बुआई अबतक नही हो पाई है जबकि वर्षाकाल का मध्य सत्र समाप्त होने के कगार पर है।

बहराइच 5 अगस्त , campussamachar.com,  भारतीय किसान परिषद के तत्वावधान में आज मुख्यमंत्री
( Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath ) को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट बहराइच के माध्यम से प्रेषित कर जनपद को सूखाग्रस्त घोषित किये जाने की मांग की गई है। ज्ञापन में और भी कई समस्याएँ बताई गई हैं ।

bahraich news today : भारतीय किसान परिषद के प्रदेश संरक्षक संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में संगठन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री
( Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath )  को प्रेषित ज्ञापन में उल्लेख किया है कि खरीफ़ की फसल उत्पादकता के महत्वपूर्ण समय मे जनपद में वर्षा न होने के कारण महज 35 से 40 प्रतिशत धान फसल की रोपाई ही हो पाई है। दलहनी एवं तिलहनी फसलों की भी बुआई अबतक नही हो पाई है जबकि वर्षाकाल का मध्य सत्र समाप्त होने के कगार पर है।

bahraich news in hindi : किसान परिषद के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में उल्लेख किया है कि जनपद में संचालित नहरें बंद पड़ी हैं और नलकूप भी संचालित नही हो पा रहे हैं ऐसे में किसानों को तमाम दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। जिन खेतों में धान फसल की रोपाई हो गई थी उन्हें भी समय पर पानी न मिल पाने से फसलें सुख गई हैं खेतों में दरार पड़ रही है।

 यह भी पढ़ें : UP teachers news : विज्ञापन शर्तों के मुताबिक लागू हो पुरानी पेंशन प्रणाली : पांडेय गुट

bahraich news : किसान परिषद पदाधिकारियों ने ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया है कि फसल बीमा योजना एवं किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों का पुनः रजिस्ट्रेशन करवाया जाए साथ ही किसान केंद्र से बीज क्रय करने वाले किसानों की सब्सिडी उनके खाते में भिजवाया जाए ताकि किसानों को आपदा काल मे कुछ राहत मिल सके।

up news : भारतीय किसान परिषद की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपने वाले पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय कृष्ण मौर्य , उपाध्यक्ष केशव पाण्डेय , महामंत्री शिव पूजन सिंह , शिक्षक नेता पुण्डरीक पाण्डेय , किसान नेता अरविंद चौधरी , प्रगतिशील कृषक इंद्रजीत उपाध्याय , एल०बी०तिवारी व धनीराम मौर्य आदि शामिल रहे।  मुख्य राजस्व अधिकारी ने किसान प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि उनकी मांगो पर गंभीरता पूर्वक विचार कर फसल क्षति का आंकलन कर शीघ्र ही अपवर्षण राहत दिलवाया जाएगा।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech