Breaking News

bilaspur news : श्री नारायणी नमो नमो द्वारा माँ नर्मदा की पुण्य उद्गम स्थली अमरकंटक में राणी सती दादी का किया गया अभिषेक , शोभायात्रा भी निकाली

  • कल 11 बजे से भव्य मंगल पाठ का आयोजन होगा।

बिलासपुर/अमरकंटक, 5 अगस्त ।  campussamachar.com,  श्री नारायणी नमो नमो द्वारा आज माँ नर्मदा की पुण्य उद्गम स्थली अमरकंटक में राणी सती दादी का अभिषेक किया गया। नर्मदा कुंड से श्री कल्याण सेवा आश्रम तक भव्य शोभायात्रा निकाल कर दादीजी को पालकी में लाया गया। लगातार बरसते पानी के बीच शैलेष अग्रवाल, श्रीमती निशा ललित अग्रवाल सहित देश भर से हजारों की तादाद में भक्तगण नमो नारायणी की भगवा छतरी व पन्नी ओढ़कर सर्वप्रथम माँ नर्मदा फिर भगवान भोलेनाथ तत्पश्चात दूध दही मधु व अन्य पूजन सामग्रियों से दादीजी के महाभिषेक में शामिल हुए।

amarkantak news : श्री कल्याण सेवा आश्रम, अमरकंटक में प्रख्यात भजन गायक सौरभ मधुकर कोलकाता, पायल अग्रवाल बनारस, कुँवर तेजस राणा अजमेर द्वारा अभी भजन संध्या शुरू की जा रही हैं। कल 11 बजे से भव्य मंगल पाठ का आयोजन होगा।

bilaspur news in hindi : दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु नवल किशोर अग्रवाल, पवन अग्रवाल, राजेश बिंदल, दीपक मित्तल, राजुल जाजोदिया, संदीप गोयल, प्रवीण तुलस्यान, सुनील अग्रवाल, अजय अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, जुगल अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल आदि अनेको भक्तगण सक्रिय हैं।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech