Breaking News

Biaspur news : युवा संसद- शाउमावि तिफरा में बाल कैबिनेट गठित, प्रेमदास PM और दुर्गेश साहू उपप्रधानमंत्री बने

  • संस्था की प्राचार्य मृदुला त्रिपाठी ने बच्चों को निर्वाचन में भाग लेने के लिए बधाई दी , बाल कैबिनेट प्रभारी जय कौशिक ने बच्चों को युवा संसद के गठन के उद्देश्य को बताया और मिलने वाली जिम्मेदारी और अधिकार के लिए शुभकामनाएं दी ।
  • छात्रा प्रतिनिधी सिमरन कश्यप, सचिव समीर सूर्यवंशी, सहसचिव गौरव सूर्यवंशी चुनाव में विजयी रहे शिक्षा मंत्री आंचल , वित्त मंत्री दीपिका लोनिया, कानून मंत्री श्वेता यादव, स्वास्थ्य मंत्री तुलेश्वरी,खेल मंत्री जलेश्वर साहू,महिमा लोधी,एन. एस. एस. नितेश चंद्रा, स्काउट में अविनाश निर्मलकर ,गाइड में आरती साहू,एसएमडीसी प्रभारी आयुश तिवारी बनाये गए। 

बिलासपुर, 5 अगस्त । campussamachar.com,  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिफरा में बाल कैबिनेट का गठन करने निर्वाचन की प्रक्रिया अपनाई गई और बच्चों को नामांकन, प्रचार, चुनाव, मतदान,मतगणना सहित चुनाव की गोपनीयता संबंधित विभिन्न बातों की जानकारी दी गई।  संस्था की प्राचार्य मृदुला त्रिपाठी ने बच्चों को निर्वाचन में भाग लेने के लिए बधाई दी , बाल कैबिनेट प्रभारी जय कौशिक ने बच्चों को युवा संसद के गठन के उद्देश्य को बताया और मिलने वाली जिम्मेदारी और अधिकार के लिए शुभकामनाएं दी ।

bilaspur news in hindi : #युवा संसद के गठन के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में रवि दुबे  ने मतदान दल , मतगणना दल का गठन किया और न चुनाव संपन्न कराया सभी बच्चों की सहभागिता रही और बच्चे चुनाव को लेकर काफी उत्साहित दिखे और सभी ने अपना अनुभव भी बताया कि इस प्रक्रिया में भाग लेकर बहुत अच्छा लगा । चुनाव में प्रधान मंत्री के लिए प्रेमदास मानिकपुरी, उपप्रधानमंत्री दुर्गेश साहू, छात्रा प्रतिनिधी सिमरन कश्यप, सचिव समीर सूर्यवंशी, सहसचिव गौरव सूर्यवंशी चुनाव में विजयी रहे शिक्षा मंत्री आंचल , वित्त मंत्री दीपिका लोनिया, कानून मंत्री श्वेता यादव, स्वास्थ्य मंत्री तुलेश्वरी,खेल मंत्री जलेश्वर साहू,महिमा लोधी,एन. एस. एस. नितेश चंद्रा, स्काउट में अविनाश निर्मलकर ,गाइड में आरती साहू,एसएमडीसी प्रभारी आयुश तिवारी बनाये गए।

यह भी पढे : bilaspur news : श्री नारायणी नमो नमो द्वारा माँ नर्मदा की पुण्य उद्गम स्थली अमरकंटक में राणी सती दादी का किया गया अभिषेक , शोभायात्रा भी निकाली

यह रहे उपस्थित

इअवसर पर सुमन शुक्ला,रीता सिंह, दुर्गेश नंदिनी सिंह, रजनीगंधा बेहार, सवितात्रिवेदी ,सुमन राय, बबिता सिंह,सरिता सांडिल्य, रंजना जायसवाल, इंदु शर्मा, अरुणा नर्मदा,नितिलिका शर्मा,ज्योति सूर्या, रामकुमार सोनी, कृष्ण कुमार तिवारी,सरस्वती उपाध्याय, विनोद अहिरवार, हिमांशु पुनवा, कृष्ण कुमार कश्यप, द्वारिका राजपूत सभी उपस्थित रहे और शाला परिवार की ओर से सभी बाल कैबिनेट के सदस्यों को शुभकामनाएं दी गई।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech