Breaking News

bilaspur news : अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं के संस्था प्रमुखों की बैठक सम्पन्न, दी गई शासकीय योजनाओं की जानकारी

  • बैठक में अखिलेश तिवारी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बिल्हा के द्वारा समस्त योजनाओं दी विस्तार से जानकारी दी गयी एवं इंस्पायर अवार्ड में कैसे बच्चों आईडिया को चुने एवं कैसे बच्चो में वैज्ञानिक सोंच को बढ़ावा दे इस बारे में शिक्षकों से चर्चा हुई।

बिलासपुर, 5 अगस्त ।  campussamachar.com, शा.कन्या उच्च माध्य.विद्यालय सरकंडा में  गत दिवस 4 अगस्त को नगर निगम बिलासपुर (शहरी छेत्र) अंतर्गत सर्व संस्था प्रमुख अशासकीय और अनुदान प्राप्त विद्यालय कि बैठक आयोजित कि गयी| इस बैठक में विशेष रूप से शासन द्वारा संचालित योजनाओं जैसे इंस्पायर अवार्ड, यू डाइस, छात्रवृत्ति, नवोदय विद्यालय प्रवेश हेतु बच्चों का रजिस्ट्रेशन इत्यादि के बारे में विस्तार से समझाया गया| यह कार्यक्रम दो पालियो में आयोजित किया गया था प्रथम पाली दोपहर 12 बजे से 01 बजे तक संकुल बालक सरकंडा, कन्या सरकंडा, कोनि, चांटीडीह, मोपका, बिजौर और बिरकोना एवं द्वितीय पाली में कुदुदंड, राजेंद्रनगर, तारबहार,एम.एल.बी., दयालबंद, देवरीखुर्द, सिरगिट्टी और तिफरा में सम्मिलित समस्त अनुदान प्राप्त और अशासकीय विद्यालय के संस्था प्रमुखों को आमंत्रित किया गया था।

बैठक में अखिलेश तिवारी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बिल्हा के द्वारा समस्त योजनाओं दी विस्तार से जानकारी दी गयी एवं इंस्पायर अवार्ड में कैसे बच्चों आईडिया को चुने एवं कैसे बच्चो में वैज्ञानिक सोंच को बढ़ावा दे इस बारे में शिक्षकों से चर्चा हुई।  इस बैठक को संचालित एवं सफल बनाने में बिल्हा ब्लाक के शहरी संकुल समन्वयक  ज्ञानेंद्र रॉय, शेषमणि कुशवाहा, आशीष वर्मा, मनोज सिंह ठाकुर, प्रेमेन्द्र सिंह, विकाश साहू, जी.पी.उपाध्याय, किरण मेम, प्रमोद कौशिक, राकेश मौर्य, सस्मिता शर्मा, सुनील पाण्डेय, संदीप दुबे एवं प्रभात मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा कार्यक्रम का समापन पर आभार प्रदर्शन सुनील पांडे शौक्षिक समन्वयक तिफरा के‌द्वारा किया गया।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech