- अधीक्षक को तीन दिनों के भीतर सहायक आयुक्त के समक्ष उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है। इसके अभाव में अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सकेगी।
रायपुर 04 अगस्त । campussamachar.com, गरियाबंद जिले के देवभोग के प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास में अव्यवस्था पाये जाने पर छात्रावास अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर के निर्देश पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास गरियाबंद ने अधीक्षक अभिजीत अवस्थी को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर आकाश छिकारा ने गुरुवार को प्री-मैट्रिक आदिवासी छात्रावास देवभोग का आकस्मिक निरीक्षण किया था। उन्होंने छात्रावास में बच्चों के रहने और पढ़ने के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। निरीक्षण के दौरान अभिलेखों के संधारण, स्टॉक पंजी का अद्यतीकरण में में कमियां पाई गई थी। संस्था संचालन में कमी पाये जाने के कारण कलेक्टर छिकारा ने अधीक्षक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये थे। कलेक्टर के निर्देश उपरांत अधीक्षक को नोटिस जारी कर दिया गया है।
cg news in hindi : जारी नोटिस अनुसार छात्रावास में अव्यवस्था अधीक्षक के पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, उदासीनता, अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता का परिचायक है। यह कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत है। अधीक्षक को तीन दिनों के भीतर सहायक आयुक्त के समक्ष उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है। इसके अभाव में अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सकेगी।