लखनऊ, 3 अगस्त । campussamachar.com, समाजवादी पार्टी ने समाज संगठन के फ्रंटल संगठनों में कई पदाधिकारियों की घोषणा की है पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की ओर से आज जारी किए गए बयान में कहा गया है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठनों में पदाधिकारियों की घोषणा की जाती है।
samajwadi party news, : प्रोफेसर बी पांडेय को राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी शिक्षक सभा नियुक्त किया गया है । इसी प्रकार डॉक्टर मान सिंह MLC को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समाजवादी शिक्षक सभा, राहुल भारती को राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ , एसपी सिंह पटेल (इलाहाबाद ) प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी शिक्षक सभा उत्तर प्रदेश , चंद्रशेखर चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश और संतोष जाटव को प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी उत्तर प्रदेश नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी नेतृत्व लगातार संगठन को मजबूत करने के लिए संगठनात्मक नियुक्तियां कर रहा है इसके पहले भी पार्टी के कई फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों की घोषणा की जा चुकी है।