- जिले में कलेश्वर साहू की नवाचारी शिक्षक के रूप में एक नई पहचान है । बड़ी बात यह है कि कलेश्वर स्वयं के व्यय और समुदाय के सहयोग से शाला को स्मार्ट स्कूल बना रहे हैं।
बिलासपुर, 3 अगस्त । campussamachar.com, बिलासपुर जिला के सरकारी स्कूल जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा में कार्यरत सहायक शिक्षक कलेश्वर साहू सप्तम संतपाल सिंह राठौड़ राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2023 बदायूं उत्तरप्रदेश से सम्मानित हुए। यह सम्मान कलेश्वर साहू को प्राथमिक शाला में किए जा रहे नवाचारी शिक्षण से शिक्षा में गुणवत्ता लाने के प्रयास हेतु सम्मानित किया गया।
bilaspur teachers news : कलेश्वर साहू कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों को खेल-खेल में गतिविधियों से शिक्षण प्रदान करते हैं । विषय वस्तु के अनुसार शिक्षण सहायक सामग्री तथा खिलौने का निर्माण कर बच्चों को शिक्षा प्रदान करते हैं। बाल कविता, गीत , कहानी के माध्यम से कक्षा का वातावरण तैयार करते हैं। उनकी विभिन्न रचनाएं पत्र पत्रिकाएं समाचार पत्र में प्रकाशित होते रहते हैं। जिले में कलेश्वर साहू की नवाचारी शिक्षक के रूप में एक नई पहचान है । कलेश्वर स्वयं के व्यय और समुदाय के सहयोग से शाला को स्मार्ट स्कूल बना रहे हैं। कलेश्वर साहू के सम्मानित होने पर जिले के अधिकारियो व शिक्षको में हर्ष है और सभी ने कलेश्वर साहू को बधाई एवम् शुभकामनाएं दी हैं।