Breaking News

Bilaspur news : लखराम में सेवानिवृत्त प्रधानपाठक सम्मान समारोह आयोजित , मुख्य अतिथि रहे यू.आर.सी.क्रांति साहू ने दिया भावुक उद्बोधन

  • मुख्य अतिथि ने  सेवानिवृत्त होने वाले पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक मिलनराम विश्वकर्मा एवं प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक लक्ष्मी कुमार साहू के सेवाकाल पर आधारित अभिनंदन पत्र का विमोचन किया ।

बिलासपुर, 3 अगस्त । campussamachar.com, संकुल स्तरीय सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन संकुल लखराम में किया गया। कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि क्रांति साहू शहरी स्त्रोत समन्वयक बिल्हा रहे जबकि अध्यक्षता पी.एस. धीवर व्याख्याता लखराम ने की।  सेवानिवृत्त होने वाले पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक मिलनराम विश्वकर्मा एवं प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक लक्ष्मी कुमार साहू के सेवाकाल पर आधारित अभिनंदन पत्र का विमोचन मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया जिसका वाचन शैक्षिक समन्वयक डी.पी.कश्यप ने किया। अपने उदबोधन में क्रांति साहू ने कहा कि इन दोनों प्रधान पाठकों द्वारा 41 वर्ष की लंबी सेवा शिक्षा विभाग को दी है जिसकी खुशी और उमंग हम सभी को है किंतु इन दोनों कर्तव्यनिष्ठ साथियों का शिक्षा विभाग से विदा हो जाने का गम भी है.।

bilaspur news in hindi : मुख्य अतिथि क्रांति साहू ने कहा कि शासन के नियमानुसार हम सभी को एक निश्चित समय के पश्चात सेवानिवृत्त होना होता है।  मैं इन दोनो सेवानिवृत्त शिक्षकों का निर्विवाद और गरिमामयी सेवा के लिये हृदय से शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ। शाला के साथ ही हमें गाँव में नशामुक्ति पर भी छात्रों के साथ पालकों को जागरूक करने कि आवश्यकता है ताकि छात्र अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो सके।

bilaspur news : कार्यक्रम के समापन में सेवानिवृत्त शिक्षकों का श्रीफल, शाल एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया साथ ही पदोन्नत प्राप्त शिक्षकों को प्रतीक चिह्न देकर शुभकामनाएं दी गई।  उपस्थित अतिथि और गणमान्य जनों का आभार प्रदर्शन जगदीश शुक्ला ने किया । समारोह में मुख्य रूप से शैक्षणिक समन्वयक केशव वर्मा, मनोज ठाकुर, राजेश गुप्ता, चन्द्रशेखर श्रीवास के साथ ही संकुल लखराम के सभी प्रधान पाठक एवं बड़ी संख्या में शिक्षक,शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech